दुनिया में बीते 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 3,02,476 केस, इसमें से 31.87% अकेले भारत से

Corona cases In India: भारत में बीते 46 दिन से लगातार दुनिया मे सबसे ज़्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया मे अभी तक कोरोना के कुल 2,99,87,026 मामले सामने आए हैं जिसमें से 52,14,677 यानि 17.38% मामले भारत में आए हैं. 

दुनिया में बीते 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 3,02,476 केस, इसमें से 31.87% अकेले भारत से

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • दुनिया में 24 घंटों में कोरोना से 6095 मौतें हुई
  • इसमें से 19.26% यानी 1174 मौतें केवल भारत में
  • कोरोना केसों के मामले में इस समय दूसरे स्‍थान पर है भारत
नई दिल्‍ली:

Corona cases In India: भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना के केसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,02,476  मामले (New Corona Case in World) सामने आए जिसमें से 31.87% अकेले भारत से आए हैं. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 यानि 31.87% मामले आए हैं. दुनिया और भारत में कोरोना केसों की तुलना करें तो बीते 24 घंटों में दुनिया में 6095 मौतें हुईं, इनमें से 1174 यानी 19.26% मौतें केवल भारत में हुई हैं. गौरतलब है कि भारत में बीते 46 दिन से लगातार दुनिया मे सबसे ज़्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया मे अभी तक कोरोना के कुल 2,99,87,026 मामले सामने आए हैं जिसमें से 52,14,677 यानि 17.38% मामले भारत में आए हैं. 

दुबई ने 2 अक्टूबर तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर लगाई रोक

65,71,119 कोरोना मामलों के साथ अमेरिका दुनिया मे सबसे ज्यादा संक्रमित देश बना हुआ है जबकि 52,14,677 कुल मामलों के साथ भारत दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक कोरोना के 44,55,386 मामले सामने आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जहां दूसरे देशों में कोरोना के केसों की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है, वहीं भारत में कोरोना केसों की की संख्‍या में उछाल आया है.भारत की बात करें तो अकेले सितंबर महीने में अब तक COVID-19 के करीब 16 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.

कोरोना वॉरियर्स को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर वार - थाली बजाने, दीया जलाने से ज्यादा जरूरी...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ  कुल संक्रमितों की संख्या 52,14,677 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 1174 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक COVID-19 से 84,372 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10,17,754 तक पहुंच गई है.भारत में महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्‍तरप्रदेश और दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या अच्‍छी खासी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना के सबसे ज्‍यादा 11,45840 केस दर्ज हुए हैं जिसमें एक्टिव केसों की संख्‍या तीन लाख दो हजार के आसपास है. कर्नाटक राज्‍य में भी इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 103650 है.

'सरकार ने नहीं गिना, तो क्या मौत नहीं हुई' सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com