
Coronavirus Pandemic: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1192 मामले (Corona cases in Delhi) सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 790 मरीज ठीक भी हुए. दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. रिकवरी रेट 89.68% का है जबकि एक्टिव मामलों का प्रतिशत 7.54 और डेथ रेट- 2.77% है. समग्र रूप से बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 50 हजार 652 मामले सामने आए हैं, इसमें से 1,35108 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 4178 तक पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में 15,045 टेस्ट हुए, इसमें 5721 RTPCR और 9324 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 5882 मरीज हैं. देश की बात करें तो यह कोरोना के केसों की संख्या 24 लाख 61 हजार 190 है, इसमें एक्टिव केसों की संख्या 661595 हैं. भारत में अब तक 480400 लोगों को कोरोना के कारण अब तक जान गंवानी पड़ी है. कोरोना संक्रमण से अब तक 1751 555 लोग रिकवर हो चुके हैं.
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या अच्छी खासी है. महाराष्ट्र में कोरोना के केसों की संख्या पांच लाख 60 हजार तक पहुंच गई है, इसमें एक्टिव केसों की संख्या इस समय 150105 में है.
कोरोना: क्या एहतियातों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं