Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस (Corona virus) के महामारी के केसों की संख्या देश में बढ़ते हुए 56 हजार के पार पहुंच चुकी है. आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवान भी इस महामारी की चपेट में आए हैं. बीएसएफ (BSF) के 30 और जवान 24 घंंटे में कोरोना संक्रमित हुए, इनमें छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हए जवानों को एम्स झज्झर और त्रिपुरा के जवानों को को जीबी पंत हॉस्पिटल अगरतला में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ के संस्थानों-इमारतों को वॉटर केनन की मदद से सेनेटाइज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इन 30 जवानों को मिलाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 221 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, इसमें से आधे जवान दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए संक्रमित हुए. गुरुवार को बीएसएफ के दो जवानों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में इस समय कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 1886 लोगों ने जान गंवाई है. करीब 16 हजार 540 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, इस तरह देश के एक्टिव कोरोना वायरस के केसों की संख्या 37, 916 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं