कोरोना वायरस: मध्‍य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, भोपाल में मिले पांच नए मरीज

सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 5 नए मरीज मिले हैं. इन सभी की पहले से ही क्वॉरेंटाइन  में रखा गया था, यह सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं. 

कोरोना वायरस: मध्‍य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, भोपाल में मिले पांच नए मरीज

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 150 के पार पहुंच गई है

खास बातें

  • इंदौर और भोपाल में हैं कोरोना के ज्‍यादा प्रभावित
  • प्रदेश में कोरोना प्रभावितों की संख्‍या 150 के पार
  • देश में करीब चार हजार पहुंची प्रभावितों की संख्‍या
भोपाल:

Coronavirus Outbreak: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रभावितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. मध्‍य  प्रदेश में भी कोरोना के प्रभावितों की संख्‍या बढ़ रही है. इंदौर के बाद प्रदेश का भोपाल शहर में भी अब कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ी है. मध्‍य प्रदेश की राजधानी में सोमवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले. राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्‍या में लगातार हो रहे इजाफे के चलते राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन किया गया है,

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 5 नए मरीज मिले हैं. इन सभी की पहले से ही क्वॉरेंटाइन  में रखा गया था, यह सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं. इन सभी के विगत दिनों सैंपल ले जाने के बाद आज प्राप्त रिपोर्ट में 5 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक मरीज नरेश खटीक की आज मौत हो गई. नरेश नर्मदा हॉस्पिटल में एडमिट था और उसका इलाज जारी था. उसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत की बात करें तो यहां कोरोनावायरस के प्रभावितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है, जिनमें से 3,666 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 291 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए हैं, और 32 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: देश के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जलाए दीये

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com