Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं. गुरुवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus Covid-19 Updates in Hindi :-
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इससे पहले, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में कार्यरत सात लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें चार डॉक्टर, दो नर्स तथा एक अन्य कर्मचारी हैं.
दिल्ली में रेलवे की सुरक्षा करने वाली रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था. दिल्ली डिवीजन के अब तक RPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जीआरपी का कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह जामा मस्ज़िद के इलाके में ड्यूटी कर रहा था.
दिल्ली से सटे नोएडा (जनपद गौतम बुद्ध नगर) में शुक्रवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 12 और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है.
मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 808 तक पहुंच गयी. वहीं यहां मृतकों की संख्या 26 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए, अभी तक 823 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : अधिकारी.
सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, हाईकोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आए, उन्हीं को राज्य में प्रवेश दिया जाए.
बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिनमें से छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हुए जवानों को एम्स झज्जर और त्रिपुरा के जवान को जी बी पंत हॉस्पिटल अगरतला में भर्ती कराया गया है.
30 new cases of #COVID19 among BSF personnel (06 from
- ANI (@ANI) May 8, 2020
Delhi & 24 from Tripura) have been reported from different establishments. All of them are under the best available medical care at AIIMS, Jhajjar & at GB Pant Hospital in Agartala: Border Security Force pic.twitter.com/f8tODMF1X7
श्रीनगर में सिविल सचिवालय की एक पूरी मंजिल को संक्रमण-मुक्त किया गया है. सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी को दो दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.