Coronavirus India Updates: दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के तीन और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

COVID-19 Cases Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के तीन और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

Coronavirus India Updates: भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या.

Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं. गुरुवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus Covid-19 Updates in Hindi :-

May 08, 2020 23:48 (IST)
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के तीन और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इससे पहले, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में कार्यरत सात लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें चार डॉक्टर, दो नर्स तथा एक अन्य कर्मचारी हैं.
May 08, 2020 22:34 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 6,000 पार, 24 घंटों में 338 नए मामले आए सामने
May 08, 2020 20:43 (IST)
रेलवे की सुरक्षा करने वाली रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक कांस्टेबल और कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में रेलवे की सुरक्षा करने वाली रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था. दिल्ली डिवीजन के अब तक RPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जीआरपी का कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह जामा मस्ज़िद के इलाके में ड्यूटी कर रहा था.
May 08, 2020 20:32 (IST)
नोएडा में कोरोनावायरस के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 214 हुई
दिल्ली से सटे नोएडा (जनपद गौतम बुद्ध नगर) में शुक्रवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 12 और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है.
May 08, 2020 20:14 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने
मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 808 तक पहुंच गयी. वहीं यहां मृतकों की संख्या 26 हो गई है.
May 08, 2020 19:07 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण के 30 नए मामले आए सामने
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए, अभी तक 823 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : अधिकारी.
May 08, 2020 16:44 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों के मामले में उड़ीसा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, हाईकोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आए, उन्हीं को राज्य में प्रवेश दिया जाए.
May 08, 2020 16:08 (IST)
बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना संक्रमित हुए
बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिनमें से छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हुए जवानों को एम्स झज्जर और त्रिपुरा के जवान को जी बी पंत हॉस्पिटल अगरतला में भर्ती कराया गया है.

May 08, 2020 15:55 (IST)
श्रीनगर में एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, सचिवालय को किया गया संक्रमण-मुक्त
श्रीनगर में सिविल सचिवालय की एक पूरी मंजिल को संक्रमण-मुक्त किया गया है. सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी को दो दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
May 08, 2020 15:49 (IST)
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के चांदपुर में शुक्रवार को सात और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है.
May 08, 2020 15:30 (IST)
सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 768 नए मामले सामने आने पर यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर शुक्रवार को 21,707 हो गये. संक्रमित लोगों में ज्यादातर 'डोरमेट्री' में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं.
May 08, 2020 14:19 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं जिनमें पांच महीने की एक बच्ची भी शामिल है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 750 हो गई है.
May 08, 2020 13:50 (IST)
सैकड़ों प्रवासी मजदूर शुक्रवार को यहां रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े और उन्होंने तत्काल अपने-अपने राज्य भेजे जाने की मांग की. वे यह जानकर रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े कि कर्नाटक सरकार उन्हें गृह राज्य भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगी.
May 08, 2020 13:25 (IST)
कोलकाता: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है.
May 08, 2020 13:00 (IST)
दिल्ली सरकार के CATS विभाग के 46 असिस्टेंट एंबुलेंस ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, सभी कंट्रोल रूम में थे तैनात
May 08, 2020 12:34 (IST)
बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 556 हो गई है.
May 08, 2020 12:21 (IST)
वंदे भारत मिशन के तहत सिंगापुर से करीब 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा पहला विमान
May 08, 2020 12:02 (IST)
कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित उद्योगों को मदद देने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें अगले तीन साल के लिए श्रम कानूनों से छूट देने का फैसला किया है.
May 08, 2020 11:53 (IST)
लॉकडाउन खोलने/बंद करने का स्विच नहीं है, यह एक परिवर्तनकाल है जिसमें केंद्र, राज्यों और लोगों के बीच सहयोग की जरूरत होती है : राहुल गांधी
May 08, 2020 11:53 (IST)
अगर सरकार लॉकडाउन खोला चाहती है, तो उसे लोगों के मन में बैठे बीमारी के डर को भरोसे में बदलना होगा : राहुल गांधी
May 08, 2020 11:36 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत के 16 मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
May 08, 2020 11:34 (IST)
राहुल गांधी बोले- यह समय प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर आलोचना करने का नहीं है
May 08, 2020 11:07 (IST)
लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की कवायद में महाराष्ट्र ने उनके साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और 12 जांच चौकियों पर पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया है.
May 08, 2020 10:55 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गयी है. इस बीच, 26 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गयी है.
May 08, 2020 10:54 (IST)
ओडिशा में हाल ही में सूरत से लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.
May 08, 2020 10:49 (IST)
अमृतसर से मजदूरों को लेकर गोंडा जा रही विशेष ट्रेन से पांच मजदूर शाहजहांपुर में कूद गए, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पृथक-वास केंद्र भेज दिया.
May 08, 2020 10:30 (IST)
हमने मार्च और अप्रैल में पूरी तनख्वाह दी, लेकिन मई से वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करनी पड़ेगी: इंडिगो सीईओ
May 08, 2020 10:30 (IST)
पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह 25 वर्षीय आलराउंडर पिछले साल जुलाई से गुलियन बेरे सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की.
May 08, 2020 10:30 (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की.
May 08, 2020 10:02 (IST)
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 तक पहुंच गई है.
May 08, 2020 09:36 (IST)
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के दौरान मौत के 300 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर तो कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े नहीं हैं, लेकिन इससे जुड़ी अन्य समस्याएं इनका कारण है.
May 08, 2020 09:06 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े

- अब तक कुल पॉजिटिव मामले-56342

- अब तक ठीक हुए- 16540

- अब तक हुई मौत-1886

- 24 घन्टे में  3390 नए  मामले, 103 मौत

May 08, 2020 08:20 (IST)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया।.
May 08, 2020 07:45 (IST)
झारखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 18 मई से अदालत में होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई से छह जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द करने का आदेश बृहस्पतिवार को जारी किया गया.
May 08, 2020 07:45 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार जल्द टास्क फोर्स गठित कर निवेशकों को उचित वातावरण प्रदान करने का काम आगे बढ़ाएगी ताकि राज्य में अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके और श्रमिक रोजगार से जुड सकें.
May 08, 2020 07:22 (IST)
मुंबई की एक जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

May 08, 2020 07:22 (IST)
कांस्टबेल की मौत पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का संदेश

भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल अमित की मौत के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पुलिसकर्मियों को संदेश, 'अमित की असमय हुई मौत से  पूरी दिल्ली पुलिस शोकाकुल है.  मेरी उनकी परिवार से बात हुई है,उनको मैंने हर संभव मदद के लिए कहा है हमने दिल्ली सरकार से उन्हें 1 करोड़ के मुआवज़े के लिए भी कहा है. कोरोना की इस जंग में जिस तरह से हमारे पुलिसकर्मी ,देशप्रेम और बहादुरी से जुड़े हैं वो सराहनीय है. कोरोना के इस दौर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है जिनमें 20 लोग ठीक हो चुके हैं. आपका काम बहुत ही सराहनीय है ,आप इसी सूझबूझ से अपना काम करते रहें. जब भी आपको तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो आप अपने यूनिट इंस्पेक्टर या थाने के एसएचओ को बताएं. वे तुरंत 7 में ये किसी एक हॉस्पिटल में जहां सुविधा है वहां आपको ले जाएंगे और आपको एडमिट कराकर आपका टेस्ट कराएंगे. मैं अस्पतालों में तैनात सभी चौकी इंचार्जों से भी कहा है कि वो आपको अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा दिलवाएं और कोई प्रोब्लम है तो अधिकारियों बताएं. हम सब आपके साथ हैं'