
Coronavirus Mumbai News:मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,120 हो गई. BMC ने बताया कि मुंबई में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. बीएमसी के अनुसार 37 और लोग स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। शहर में स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है. कोरोना वायरस के संदिग्ध 201 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं बात करें पूरे महाराष्ट्र की. तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र में Covid-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,320 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 118 नए मामले सामने आए जबकि सात और लोगों की मौत हो गई.
वहीं कोरोना से जंग लड़ते हुए महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को केंद्र से 25 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की. संवाददाता सम्मेलन में थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र देश के पहले राज्यों में है जिसने लॉकडाउन का आदेश दिया और 6,500 शिविरों में साढे़ सात लाख गरीब और प्रवासी कामगारों की देखरेख कर रहा है.
बता दें कि शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं