देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात खराब हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण सांसों से जूझ रहे कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कई इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं. कोविड के कहर से बचने के लिए जहां एक ओर हर किसी को एहतियात बरतने और नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी जा रही है, इसी बीच उल्हासनगर से परेशान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जो बेहद निराशाजनक है.
उल्हासनगर में कोविड स्वैब टेस्ट किट को बहुत ही लापरवाही के साथ बिना किसी साफ-सफाई के पैक किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटे बच्चे और महिलाएं घर में RT-PCR स्वैब किट किस तरह पैक कर रहे हैं.
#Ulhasnagar में
— sunilkumar singh (@sunilcredible) May 5, 2021
ऐसे पैक की जा रही है #Covid SwabTest Kit !! @umc_covid19 कर ही है जांच।@CMOMaharashtra @OfficeofUT@rajeshtope11 @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/4SfB8H0hCP
हैरानी की बात यह है कि टेस्ट किट को पैक करते हुए न तो कोई सावधानी बरती जा रही है और न ही साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है. कोविड टेस्ट किट पैक करने वाले बच्चों और महिलाओं ने न ग्लव्स पहने हैं और न ही मास्क लगाया हुआ है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह से पैक हुई कोविड-टेस्ट किट तो पहले से ही इंफेक्टेड हो सकती है. सवाल यह उठता है कि इस तरह की किट से कोविड टेस्ट की RT-PCR की रिपोर्ट सही होगी या गलत? इस पर संदेह है.
वहीं, इस मामले में उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ राजा दयानिधि का कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं