विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2020

महाराष्ट्र के सांगली में दो डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, विदेश से लौटने के बाद भी जारी रखी क्लीनिकऔर ओपीडी

महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज में दो डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि विदेश से लौटे दो डॉक्टरों ने अपने अस्पताल और ओपीडी खुले रखे.

महाराष्ट्र के सांगली में दो डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, विदेश से लौटने के बाद भी जारी रखी क्लीनिकऔर ओपीडी
दोनों डॉक्टरों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है (तस्वीर प्रतीकात्मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज में दो डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि विदेश से लौटे दो डॉक्टरों ने अपने अस्पताल और ओपीडी खुले रखे और मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहे. सांगली महापालिका उपायुक्त डॉ. स्मृति पाटि‍ल ने बताया कि डॉ. श्रीनिवास और डॉ. सोमशेखर पाटिल दोनों ही ने न्यूजीलैंड से लौटकर अपनी ओपीडी भी शुरू कर दी. डॉ. श्रीनिवास ने तो विदेश से लौटने की जानकारी भी प्रशासन को नहीं दी. 

Coronavirus Bihar News: नीतीश कुमार ने अब आपदा सीमा राहत शिविर लगाने का दिया आदेश

प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली और अस्पताल का मुआयना किया तो डॉ. श्रीनिवास अस्पताल के काम करते हुए पाये गये. कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल से मरीजों को खाली कर अस्पताल सील कर दिया. जबकि डॉ. पाटिल के अस्पताल की ओपीडी सील कर दी गई. दोनों डॉक्टरों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

Video: लॉकडाउन के चलते कई राज्यों से मज़दूरों का पलायन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com