विज्ञापन
This Article is From May 26, 2020

पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के आंध्र में स्‍वागत पर विवाद, YSR कांग्रेस ने कहा-उन्‍हें क्‍वारंटाइन होना चाहिए..

नायडू सोमवार को सड़क मार्ग के जरिये तेलंगाना से आंध्र प्रदेश लौटे जबकि देश में घरेलू उड़ानों फिर से शुरू की जा चुकी हैं. जैसे ही चंद्रबाबू दो महीने के बाद हैदराबाद से अमरावती पहुँचे, इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ ने आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के आंध्र में स्‍वागत पर विवाद, YSR कांग्रेस ने कहा-उन्‍हें क्‍वारंटाइन होना चाहिए..
चंद्रबाबू नायडू सोमवार को अमरावती पहुंचे
अमरावती (आंध्र प्रदेश):

Coronavirus Lockdown: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस (YSR Congress) ने तेलुगुदेशम पार्टी (Telugu Desam Party) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu)पर कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. नायडू सोमवार को सड़क मार्ग के जरिये तेलंगाना से आंध्र प्रदेश लौटे जबकि देश में घरेलू उड़ानों फिर से शुरू की जा चुकी हैं. जैसे ही चंद्रबाबू दो महीने के बाद हैदराबाद से अमरावती पहुँचे, इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ ने आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जिस तरह से समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्‍वागत किया, उससे सोशल डिस्‍टेंसिंग को लेकर चिंता बढ़ गई हैं. 

70 साल के TDP प्रमुख नायडू की आलोचना करते हुए वायएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता गादिकोटा श्रीकांत रेड्डी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "पूरा देश 31 मई तक लॉकडाउन का पालन कर रहा है और सोशल डिस्‍टेंसिंग सहित COVID-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है. इसके बावजूद चंद्रबाबू नायडू ने हैदराबाद से एक रैली निकाली, इस दौरान मॉस्‍क लगाए बगैर सैकड़ों की संख्‍या में लोग इकट्ठा हुए. एक वरिष्ठ राजनेता होकर वह ऐसा कैसे कर सकता हैं, उन्‍हें माफी मांगनी चाहिए."

रेड्डी ने कहा, "रेड जोन से आते हुए, उन्हें क्‍वारंटाइन के लिए जाना चाहिए. हालांकि नायडू स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. वे जूम ऐप के माध्यम से राजनीति कर रहे थे जब वह हैदराबाद में थे और अचानक वह एक बड़े काफिले में आए. चूंकि उन्‍होंने राज्‍य की सीमा पार की, इसलिए उन्‍हें क्‍वारंटाइन होना चाहिए. गौरतलब है कि टीडीपी प्रमुख 22 मार्च को हैदराबाद गए थे. बाद पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. सुरक्षा विशेषज्ञों ने भी नायडू की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने किए जाने पर चिंता जताई है. टीपीडी प्रमुख ने अपनी काले टोयोटा फॉर्च्यूनर में यात्रा की और उनके काफिले के अन्य वाहनों में सिल्वर ग्रे टाटा सफारी SUV थी. सीएमओ के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "ऐसे मामले में टारगेट आसानी से पहचाना जा सकता है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए." आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को वर्ष 2003 में माओवादी संगठन पीपुल्स वार ग्रुप द्वारा अलीपीरी में हुए हमले में निशाना बनाए जाने के बाद जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है.

VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com