Coronavirus India LIVE Updates: दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल

अप्रैल महीने की बात करें तो अब तक 54,86,972 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 35,426 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 28,82,204 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल

Coronavirus Cases in India: भारत में आज फिर तीन लाख से ऊपर COVID केस दर्ज (फाइल फोटो)

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार छठे दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 3,23,144 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. इस दौरान, कोरोनावायरस की वजह से 2,771 मरीज़ों की मौत भी हुई है. इससे पहले, 26 अप्रैल को 3,52,991, 25 अप्रैल को 3,49,691, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को 3,32,730
 कोरोना मामले दर्ज किए गए. 

अप्रैल महीने की बात करें तो अब तक 54,86,972 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 35,426 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 28,82,204 हो गई है.

कोरोना के मामलों में तेज उछाल की वजह से अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार अस्थायी अस्पताल बना रही है, जिनमें 1,000 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था होगी.

Here are LIVE Updates on India Coronavirus Cases Updates in Hindi​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Apr 28, 2021 00:17 (IST)
भारत में कोविड-19 टीके की 14.77 खुराक दी जा चुकी हैं, मंगलवार को दी गईं 24 लाख खुराक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस रोधी टीके की 14.77 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 24 लाख से अधिक खुराक मंगलवार को लगाई गईं. 

Apr 28, 2021 00:16 (IST)
गुजरात में तीन दिनों में वायरस की तुलना में ऑक्सीजन की कमी से अधिक लोगों की मौत हुई : कांग्रेस
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उतने लोग नहीं मारे गए, जितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ''प्रशासकों'' के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की और कहा, ''यह मानव-निर्मित और सरकार-निर्मित आपदा है.'
Apr 27, 2021 17:22 (IST)
कोविड-19 संक्रमित उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अस्पताल में भर्ती हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमित होने के बाद घर पर पृथक-वास में रहकर इलाज करा रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को ''बेहतर चिकित्सा'' के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा 'विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है.'
Apr 27, 2021 17:21 (IST)
अंडमान निकोबार में करीब 14,400 हेक्टेयर का रकबा, जैविक प्रमाणन पाने वाला पहला भूभाग बना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में लगभग 14,491 हेक्टेयर क्षेत्र को जैविक खेती प्रमाणित किया गया है, जो एक सरकारी योजना के तहत प्रमाणीकरण किया जाने वाला पहला बड़ा क्षेत्र है. मंत्रालय ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के बाद, लक्षद्वीप और लद्दाख अपने पारंपरिक जैविक खेती क्षेत्रों को प्रमाणित जैविक खेती में बदलने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.
Apr 27, 2021 15:44 (IST)
Assam Coronavirus: असम में एक मई तक नाइट कर्फ्यू लागू
असम में तत्काल प्रभाव से 1 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. (एएनआई)
Apr 27, 2021 14:40 (IST)
कोरोना संकट के बीच प्रिंयका गांधी का सीएम योगी को सुझाव
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. यूपी में कोरोना के कहर के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजी है. प्रियंका ने अपने पत्र में प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत की बात उठाई है. साथ ही कहा कि राज्य में कोरोना टेस्टिंग की दर काफी कम है.

Apr 27, 2021 13:09 (IST)
दिल्ली: अस्थायी अस्पताल में 1000 आईसीयू बेड्स होंगे
दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार जल्द अस्थाई अस्पताल बनाने जा रही है, जिनमें 1000 ICU बेड्स होंगे. रामलीला मैदान में बनाये जा रहे अस्थाई अस्पताल में 500 ICU बेड्स होंगे जबकि 500 नार्मल बेड्स होंगे. ये अस्थायी अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने है. 500 बेड्स GTB हॉस्पिटल के पास रामलीला ग्राउंड में बनाये जा रहे अस्थाई अस्पताल में होंगे. इसका काम शुरू हो गया है और मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक. ये अस्थाई अस्पताल 5 मई तक शुरू होगा. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 27, 2021 13:05 (IST)
Bihar Corona Updates: पटना में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड, सिलेंडर के लिए एजेंसियों पर पहुंचे लोग
पटना में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसियों पर पहुंचे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. एडिशनल SDM ने बताया, ''हम 1700-1800 सप्लाई कर रहे हैं. बिचौलिए किसी को भेजकर लाइन न लगवाएं इसलिए कोविड रिपोर्ट या डॉक्टर की पर्ची लाने को कहा गया है.'' (एएनआई)
Apr 27, 2021 12:52 (IST)
India Coronavirus: अमेरिका की 40 कंपनियों ने भारत की मदद के लिए वैश्विक कार्यबल बनाया
अमेरिका की शीर्ष 40 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए वैश्विक कार्यबल के गठन को लेकर एकजुट हुए हैं. डेलॉइट के सीईओ पुनीत रंजन ने कहा कि यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम एंड बिजनेस राउंडटेबल की सामूहिक पहल से बने इस कार्य बल ने सोमवार को यहां एक बैठक में अगले कुछ हफ्तों में भारत में 20,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजने की प्रतिबद्धता जताई.

महामारी पर यह वैश्विक कार्यबल भारत को अहम चिकित्सा सामान, टीके, ऑक्सीजन और अन्य जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराएगा. इस पहल को 'ग्लोबल टास्क फोर्स ऑन पैनडेमिक रिसपॉन्स : मोबिलाइजिंग ऑर इंडिया' नाम दिया गया है. (भाषा)

Apr 27, 2021 12:41 (IST)
स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक भारत आने की उम्मीद
डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आ जाएगी. कंपनी को भारतीय दवा नियामक से स्पूतनिक वी के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. डॉ रेड्डी और आरडीआईएफ ने सितंबर 2020 में स्पूतनिक वी के चिकित्सकीय ​​परीक्षणों के लिए एक समझौता किया था. कंपनी के पास भारत में इस वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराकों के वितरण का अधिकार है. (भाषा)
Apr 27, 2021 11:24 (IST)
India Coronavirus LIVE Updates: भारत को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा कैलिफोर्निया
भारतीय-अमेरिकियों की सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया कोविड-19 मामलों की मौजूदा लहर को काबू करने के लिये भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही है. बीते कुछ दिन से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की किल्लत हो गई है. (भाषा)

Apr 27, 2021 10:59 (IST)
Rajasthan Coronavirus: राजस्‍थान के लिए ऑक्‍सीजन, दवाओं का कोटा बढ़वाने दिल्‍ली जाएगा मंत्री समूह
राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य के तीन वरिष्‍ठ मंत्रियों का समूह मंगलवार को दिल्‍ली जाएगा और केंद्र से ऑक्सीजन-दवाओं का आवंटन बढ़ाने, आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करेगा. (भाषा)
Apr 27, 2021 09:48 (IST)
India Coronavirus LIVE: पिछले सात दिनों में कोरोना की रफ्तार
पिछले एक हफ्ते में आए कोरोना केसों की संख्या की बात करें तो 26 अप्रैल को 3,52,991, 25 अप्रैल को 3,49,691, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को 3,32,730 कोरोना मामले दर्ज किए गए. इसी प्रकार, 22 अप्रैल को 3,14,835, 21 अप्रैल को 2,95,041 और 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले सामने आए. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 27, 2021 09:26 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: ऑक्सीजन टैंकर लेकर दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, देखिए VIDEO
कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच, ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची. (एएनआई)
Apr 27, 2021 09:19 (IST)
Coronavirus Updates: हनुमान जयंती पर भक्तों ने संकट मोचन मंदिर के बाहर से किए दर्शन
हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए. जिन लोगों के पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. (एएनआई)
Apr 27, 2021 08:57 (IST)
Corona Vaccination: पिछले 24 घंटे में 33 लाख से ज्यादा खुराक दी गई
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 14 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 33.59 लाख खुराक दी गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Apr 27, 2021 07:10 (IST)
Coronavirus LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,686 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12,686 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,11,990 पहुंच गई. इस बीमारी से प्रदेश में 88 और मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या 5,221 हो गई है.
Apr 27, 2021 06:52 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: बिहार में कोरोनावायरस से 67 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोनावायरस के कारण 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या 2,222 पहुंच गई. वहीं 11,801 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 4,15,397 हो गए.
Apr 27, 2021 06:25 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 48,700 नए मामले, 524 मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई.
Apr 27, 2021 06:11 (IST)
Covid-19 LIVE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 15,084 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 15,084 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है. वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है.