भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार छठे दिन कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 3,23,144 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. इस दौरान, कोरोनावायरस की वजह से 2,771 मरीज़ों की मौत भी हुई है. इससे पहले, 26 अप्रैल को 3,52,991, 25 अप्रैल को 3,49,691, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को 3,32,730
कोरोना मामले दर्ज किए गए.
अप्रैल महीने की बात करें तो अब तक 54,86,972 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 35,426 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 28,82,204 हो गई है.
कोरोना के मामलों में तेज उछाल की वजह से अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार अस्थायी अस्पताल बना रही है, जिनमें 1,000 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था होगी.
Here are LIVE Updates on India Coronavirus Cases Updates in Hindi
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
असम में तत्काल प्रभाव से 1 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. (एएनआई)
असम में तत्काल प्रभाव से 1 मई तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों पर टिकी है: जांच, उपचार, ट्रैकिंग व टीकाकरण
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 27, 2021
यूपी में जांचें बहुत कम हैं। ग्रामीण इलाकों में न के बराबर हैं। टीकाकरण की गति धीमी है।
मैंने मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं। आशा है वे इन पर अमल करेंगे। pic.twitter.com/au5neW0MKD
पटना में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसियों पर पहुंचे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. एडिशनल SDM ने बताया, ''हम 1700-1800 सप्लाई कर रहे हैं. बिचौलिए किसी को भेजकर लाइन न लगवाएं इसलिए कोविड रिपोर्ट या डॉक्टर की पर्ची लाने को कहा गया है.'' (एएनआई)
बिहार: पटना में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एजेंसियों पर पहुंचे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
एडिशनल SDM ने बताया, ''हम 1700-1800 सप्लाई कर रहे हैं। बिचौलिए किसी को भेजकर लाइन न लगवाएं इसलिए कोविड रिपोर्ट या डॉक्टर की पर्ची लाने को कहा गया है।'' pic.twitter.com/YFTNLF2Pdv
कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच, ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची. (एएनआई)
#WATCH दिल्लीः ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची। pic.twitter.com/OMajXGgfqV
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए. जिन लोगों के पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. (एएनआई)
उत्तर प्रदेशः हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए। जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। #COVID19 pic.twitter.com/jnRrmTA8Ha
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021