भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है. एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19) :
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे का सिलसिला जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 607 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है.छह जनवरी के बाद दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के ये सबसे ज्यादा मामले हैं.छह जनवरी को 654 नए मामले रिपोर्ट हुए थे.
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं.महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,097 हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.