Coronavirus India LIVE Updates: भारत में COVID के नए मामलों में तेजी, एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस

दुनियाभर में 11.56 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 25.68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

Coronavirus India LIVE Updates: भारत में COVID के नए मामलों में तेजी, एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस

भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. भारत की बात करें तो यहां कोरोना के कुल मामले 1.12 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  देश में एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी अद्यतन आकडों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई. नए मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में भी उछाल देखा जा रहा है. लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

Mar 06, 2021 15:21 (IST)
औरंगाबाद में कोविड-19 के 459 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 459 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,103 हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए. शुक्रवार रात तक जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,910 थी. अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 47,909 हो गई. पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई. (भाषा)
Mar 06, 2021 14:16 (IST)
अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5,024 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि द्वीप समूह में वर्तमान में आठ मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,954 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 62 बनी हुई है. (भाषा)

Mar 06, 2021 13:19 (IST)
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लगावाया कोरोना का टीका
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली के RML अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया. तोमर ने अपने ट्वीट में लिखा, "नई दिल्ली के RML हॉस्पिटल जाकर COVID19 से बचाव हेतु पहला टीका लगवाया. PM मोदी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में ही निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. आप भी टीकाकरण अवश्य करवाएं.
Mar 06, 2021 13:05 (IST)
कई परत वाले मास्क सर्वाधिक प्रभावी: अध्ययन
एक अध्ययन में पता चला है कि कई परतों वाले मास्क व्यक्ति को हवा में अथवा किसी गैस में घुले सूक्ष्म ठोस कण या द्रव्य की बूंदों (एअरोसॉल) के संपर्क में आने से रोकने के लिए सर्वाधिक प्रभावी होते हैं. बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के शोधकर्ताओं की अगुवाई वाले एक दल ने यह अध्ययन किया था. (भाषा)
Mar 06, 2021 12:01 (IST)
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली. (एएनआई)
Mar 06, 2021 11:56 (IST)
रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के नीचे आया, एक्टिव केस बढ़े
संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है. (भाषा)
Mar 06, 2021 11:37 (IST)
बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी अद्यतन आकडों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई. (भाषा)

Mar 06, 2021 11:30 (IST)
एक्टिव केस की संख्या 1.80 लाख के पार
भारत में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है. (भाषा)
Mar 06, 2021 07:14 (IST)
Covid 19 News Updates: नोएडा में कोरोना के 9 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अभी तक 25,577 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में चार मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. जिले में अभी तक कुल 25,412 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोविड-19 का 74 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है.
Mar 06, 2021 07:01 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 274 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 274 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,13,808 हो गई है. राज्य में बीते दिन 20 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 197 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है. राज्य में संक्रमण से और तीन मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक 3854 लोगों की मौत हुई है.
Mar 06, 2021 06:45 (IST)
Coronavirus LIVE: राजस्थान में चार और राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले लोगों की तरह अब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से प्रदेश में आने वालों के लिए भी 72 घण्टे पूर्व कोरोनावायरस के आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है. साथ ही, राजस्थान में आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों में कक्षा 5 तक कक्षाएं पूर्व की भांति 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
Mar 06, 2021 06:30 (IST)
Coronavirus LIVE News: महाराष्ट्र में करीब 5 महीने बाद कोविड-19 के 10,000 से ज्यादा नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 10,216 नए मामले आए. पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 21,98,399 हो गई है. कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है. राज्य में 17 अक्टूबर, 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं. राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे.