Coronavirus India Update: भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए. वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी कि गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
Coronavirus Updates:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 784 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,24,137 हो गयी. वहीं छह मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 12,124 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में ब्रिटेन से लौटे दो और यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं, राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 6,394 नए मामले सामने आए और बीमारी से 25 और मरीजों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,90,882 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,209 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,49,246 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,329 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 4,382 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,54,553 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 66 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,825 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए, जबकि पांच अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 227 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92,593 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, भारत में कोरोना के यूके स्ट्रेन से संक्रमित 2 और मरीजों के सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. मंगलवार तक यह संख्या 58 थी, सुबह तक 71 मामले रिपोर्ट हुए थे और अब बढ़कर 73 हो गए हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 654 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,28,352 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 16 और संक्रमितों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 10,625 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,084 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 335 मरीजों का उपचार चल रहा है.