Coronavirus India Update: भारत में पिछले छह महीने में एक दिन में सबसे कम 16,375 नए मामले समाने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 1,03,56,844 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार , वायरस से 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,75,958 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 96.32 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 15 दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,31,036 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.23 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार चार जनवरी तक कुल 17,65,31,997 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,96,236 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
Coronavirus Updates:
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 377 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 377 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 8,83,587 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 278 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3160 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3160 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 19,50,171 हुई. संक्रमण से 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,759 हुई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
गुजरात में कोरोना वायरस के 655 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस के 655 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,48,581 हुई. संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 4,325 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 137 नए मामले, छह मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 137 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह मौतें हुईं. नए मामलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,21,923 हो गए वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,897 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,366 हो गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 442 नए मामले, 12 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए जबकि 12 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,27,698 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,609 हो गया. इस दौरान 557 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,12,527 मरीज ठीक हो चुके हैं.
साबरमती आश्रम नौ महीने बाद आगंतुकों के लिए खोला गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित ऐतिहासिक साबरमती आश्रम को नौ महीने बाद आगंतुकों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2020 में इसे बंद कर दिया गया था. आश्रम के निदेशक अतुल पांड्या ने मंगलवार को कहा कि आश्रम को लोगों के लिए सोमवार से खोल दिया गया है. आश्रम में सामाजिक दूरी और कोविड- 19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने संयुक्त रूप से देश और दुनिया में सुगमतापूर्वक कोविड-19 टीके की आपूर्ति का संकल्प लिया: हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने ट्वीट किया
पुडेचरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,300 हो गयी है.
नोएडा में कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज, एक की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक मरीज की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है. साथ ही आज जनपद में कोविड-19 से संक्रमित 20 नए मरीज मिले.
मिजोरम में कोविड-19 के 11 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 11 नए मामले आए हैं और इन मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,234 हो गई है.
ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,30,690 हो गए. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,887 हो गई.
अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नये मामले सामने आयेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,741 हो गयी है.
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहींन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 4,948 लोग संक्रमित हुए हैं.
तेलंगाना में कोविड-19 के 253 नए मामलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 253 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है. संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,554 हो गयी है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,375 नए मामले न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,375 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए. वहीं 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई. देश में अभी 2,31,036 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 99,75,958 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
तीन और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि: तमिलनाडु सरकारन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को यहां कहा कि ब्रिटेन से लौटे तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं. उनके जीनोम के विश्लेषण से इसकी पुष्टि हुई है.
ब्रिटेन में फिर लगा लॉकडाउन, फरवरी माह के मध्य तक रहेगा प्रभावीब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी के चलते फरवरी माह के मध्य तक एक नया लॉकडाउन लगा दिया है और लोगों से आने-अपने घरों में रहने की अपील की है. दरअसल कोरोना वायरस के नए रूप के चलते यह महामारी और भी खतरनाक रूप ले चुकी है तथा और अधिक संक्रामक बन गई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 597 नए मामले सामने आएन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 9,817 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 597 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,55,572 हो गई है.
मुंबई में विदेश से लौटे 503 और यात्रियों को पृथक-वास में भेजा गयायूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अफ्रीका से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे लगभग 1,100 यात्रियों में से 503 यात्रियों को ब्रिटेन में सामने आये नये कोविड-19 के मद्देनजर तैयार नियमावली के तहत पृथक-वास में भेज दिया गया है. नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.