Coronavirus India Updates : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है. हालांकि पिछले कुछ समय से नए मामलों में कमी देखी जा रही रही है. कोविड-19 (Covid-19) के मामले गुरुवार को 95 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए. वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में अब भी उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में अभी 4,22,943 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार दो दिसम्बर तक 14,35,57,647 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,11,698 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया.
Coronavirus Updates
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1450 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,10,374 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,635 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,239 हो गयी. इसके अलावा 32 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,520 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 5,182 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 664 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,70,076 हो गई. वहीं, केरल में कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आए जबकि 31 और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आये तथा 13 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,89,113 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,821 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई तथा 1967 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 31 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7848 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3734 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,82,058 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटो में 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9424 हो गया. इस दौरान 4834 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,43,514 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई और गुरुवार को 2086 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,486 हो गई है. राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों का आंकड़ा 2370 तक पहुंच गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 491 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 491 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,275 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की संक्रमण दर में पिछले एक हफ्ते में गिरावट आयी है. शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत थी जो कि दो दिसंबर को पांच प्रतिशत पर आ गयी लेकिन इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीका को मंजूरी दिए जाने के बीच आगाह किया है कि घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. ब्रिटेन फाइजर-बायोएनटेक के टीका को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है और अगले कुछ दिनों में ज्यादा जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण शुरू होगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर एम्स ऋषिकेश ने एहतियातन उन रोगियों की भर्ती (आइपीडी) पर फिलहाल रोक लगा दी है जिनके इलाज को तत्काल टाला जा सकता है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,22,943 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मरीजों का 4.44 प्रतिशत है.
उच्चतम न्यायालय ने बगैर मास्क के पकड़े जा रहे लोगों को कोविड मरीजों के सुविधा केन्द्रों में सामुदायिक सेवा के लिये भेजने के गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को रोक लगा दी. न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने गुजरात सरकार की इस दलील का संज्ञान लिया कि उच्च न्यायालय का आदेश बहुत सख्त है और इससे, उल्लंघनकर्ताओं की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.
Bihar reported 571 new #COVID19 infections on 2nd December, taking total active cases in the state to 6,073 pic.twitter.com/OkIv9pF7Bp
- ANI (@ANI) December 3, 2020
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करने में नाकाम रही है.