Coronavirus Live Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले, एक की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93.09 लाख हो गए, जिनमें से 87,18,517 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.64 प्रतिशत हो गई.

Coronavirus Live Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले, एक की मौत

भारत में कोविड-19 के मामले 93.09 लाख हो गए हैं.

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93.09 लाख हो गए, जिनमें से 87,18,517 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.64 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 93,09,787 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 492 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,715 हो गई. देश में अभी 4,55,555 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों की 4.89 प्रतिशत है.
 

Nov 28, 2020 06:16 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 2,33,840 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 1248 पर पहुंच गयी. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,33,840 हो गयी है.
Nov 28, 2020 06:14 (IST)
प्रधानमंत्री अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में कोविड-19 टीके के कार्यों की समीक्षा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे.
Nov 28, 2020 06:12 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले, एक की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 962 हो गयी है जबकि संक्रमण के 189 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 108577 हो गयी है.