3 years ago
नई दिल्ली:
भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह देश में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए है, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटों में कुल 11,65,887 सैंपलों की टेस्टिंग हुई. अब तक देश में कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए मामले, कुल संख्या चार हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. इस स्वरूप के दो नए मामले विशाखापत्तनम और पूर्वी गोदावरी जिलों से सामने आए हैं. दोनों संक्रमित व्यक्ति विदेश से यहां लौटे हैं. (भाषा)
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सर्वाधिक 88 मामले आए सामने
देश में ओमिक्रॉन के कुल 358 मामलों में से महाराष्ट्र में स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए.
सिंगापुर के विशेषज्ञों को 2022 में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले सामने आने की आशंका
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 2022 में सबसे अधिक मामले सामने आ सकते हैं. वहीं, वायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को अधिक मात दे रहा है. सिंगापुर के विशेषज्ञों का ऐसा मानना है. (भाषा)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,051 लोग ठीक हुए
कोरोना के संक्रमण से देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,051 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 हो गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,328 हुई
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,328 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी अन्य मरीज की मौत नहीं हुई है. (भाषा)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 153 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 153 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,71,669 हो गई. जिले में दिन में दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,603 हो गई. ठाणे में मृत्यु दर 2.03 फीसदी है. (भाषा)
उत्तर प्रदेश में आज आधी रात से नाइट कर्फ्यू लागू
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में आज आधी रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है.
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार जारी करेगी नए दिशा-निर्देश
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए नये सिरे से प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है और इस संबंध में राज्य सरकार शीघ्र दिशा-निर्देश जारी करेगी. (भाषा)
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 पहुंची
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट 98.40 हो गई है. जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
देश में बीते 24 घंटे में 57 लाख लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 11,65,887 सैंपलों की टेस्टिंग हुई. अब तक देश में कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं.
देश में कोरोना के 6,650 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए है, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है.
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 358 हुए
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 358 हो गए हैं. वहीं 114 मरीज इसके संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. साथ ही यह अब तक 17 राज्यों में फैल चुका है.
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये
लद्दाख में गुरुवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 22,012 हो गयी . केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 196 पहुंच गई.
लद्दाख में गुरुवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 22,012 हो गयी . केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 196 पहुंच गई.
तमिलनाडु में कोविड के 607 नये मामले, आठ मरीजों की मौत
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 607 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,42,224 हो गयी, जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,707 पर पहुंच गयी.
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 607 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,42,224 हो गयी, जबकि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,707 पर पहुंच गयी.
दिल्ली में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके की एक खुराक मिली
दिल्ली ने गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.
दिल्ली ने गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण में एक अहम पड़ाव पार कर लिया और इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.
ओमिक्रॉन संक्रमण : मध्य प्रदेश में एहतियात के तौर पर रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला
दुनिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के खतरे के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से एहतियात के तौर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.
दुनिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के खतरे के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से एहतियात के तौर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.
बंगाल में कोविड-19 के 516 नए मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में 516 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुवार को कोविड-19 के कुल मामले 16,28,980 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई.
पश्चिम बंगाल में 516 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुवार को कोविड-19 के कुल मामले 16,28,980 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई.
दिल्ली में कोविड-19 के 118 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से मिली है.
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से मिली है.
हरियाणा में कोविड-19 के 46 नये मामले
हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,72,372 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,062 पर स्थिर रही.
हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,72,372 हो गयी, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,062 पर स्थिर रही.
कोविड-19: ब्रिटेन के अध्ययन ने एस्ट्राजेनेका बूस्टर खुराक का समर्थन किया
कोविड-19 के एस्ट्राजेनेका और फाइजर-बायोएनटेक टीकों ने ओमिक्रॉन स्वरूप के खिलाफ प्रतिरक्षा महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाई है. ये जानकारी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नये अध्ययन में दीं.
कोविड-19 के एस्ट्राजेनेका और फाइजर-बायोएनटेक टीकों ने ओमिक्रॉन स्वरूप के खिलाफ प्रतिरक्षा महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाई है. ये जानकारी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नये अध्ययन में दीं.