Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है. भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.
इसके पहले रविवार को समाप्त 24 घंटों में Covid-19 (Coronavirus) के 45,674 मामले दर्ज हुए थे, जबकि शनिवार को नए मामलों की संख्या 50,356 थी. ताजा आंकड़ों में ठीक होने मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक है. पिछले कई दिनों से यह ट्रेंड बरकरार है. इससे कोरोनावायरस के एक्टिव केसों में भी कमी आई है. देश में अब तक 78,68,968 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या (Corona Active Cases) की संख्या घटकर 5,12,665 रह गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आई है. प्रदेश में सोमवार को 3,593 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,89,702 हो गई, वहीं 22 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,714 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,352 हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,542 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 153 जम्मू संभाग से तथा 307 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को सबसे अधिक 4396 लोग संक्रमण मुक्त हुये. इसके साथ ही राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 367850 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के आज 3,907 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,09,221 हो गयी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 5023 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,552 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 71 मरीजों की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 7060 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,392 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,44,359 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1151 तक पहुंच गई. वहीं, इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,477 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सात नवंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके दो दिन बाद सोमवार को उन्हें त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. नई दिल्ली से लौटने के बाद खान(68) संक्रमित पाए गए थे. राजभवन की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के एक दिन में सामने आए 45,903 नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में अब महाराष्ट्र और केरल से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां 24 घंटे में 7,745 नए मामले सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ने सात नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ दिया था.
पॉजिटिविटी रेट 5.5% पर
रोज का पॉजिटिविटी रेट 5.5% पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 8,35,401 कोरोना टेस्ट हुए हैं, वहीं देश में अब तक कुल 11,85,72,192 टेस्ट कराए जा चुके हैं.