विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus India Updates: देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,13,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है. कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है तथा यह अब 1.72 फीसदी रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल मामलों का 20.96 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे और 23 अगस्त तक ये बढ़कर 30 लाख हो गए. पांच सितंबर को ये 40 लाख के पार पहुंच गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पांच सितंबर तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच हो चुकी है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले, 95 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 95 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3.98 लाख हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.
महाराष्ट्र में कोरोना के 23,350 नए मामले, 328 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23,350 नए मरीज सामने आए. वहीं और 328 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. अगर मुंबई की बात करें तो यहां 1910 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत भी हुई.
दिल्ली में 26 जून के बाद पहली बार कोरोना के नए मामले 3 हज़ार के पार
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटों में यहां 3256 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार के पार हो गई. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,91,449 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत भी हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4567 हो गई.
पंजाब पुलिस के 3,800 से अधिक कर्मी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत होने के बाद से पंजाब पुलिस के 3,800 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई.

गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,335 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,335 नए मामले, राज्य में अभी तक कुल 1,04,341 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, संक्रमण से 3,108 लोगों की मौत : राज्य स्वास्थ्य विभाग.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 10,794 नए मामले, मरीजों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए. हालांकि, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से कम रह गई है. राज्य में रविवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,794 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 4.98 लाख तक पहुंच गई.
यूपी में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत, 6,777 नये मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हो गयी वहीं संक्रमण के 6,777 नये मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 77 और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,920 हो गयी है.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 604 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 604 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,130 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 144 हो गई है.
झारखंड में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 1774 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और मरीजों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अब तक 462 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में रविवार को संक्रमण के 1774 नये मामले सामने आये जिससे कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 49817 हो गयी है.
कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 77.32 प्रतिशत हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन में रिकार्ड 73,642 मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 32 लाख हो गई. इसके साथ ही ठीक होने की दर बढ़कर 77.32 प्रतिशत हो गई, वहीं मृत्यु दर और कम होकर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है.
दीपक पूनिया को अस्पताल से छुट्टी, घर में पृथक रहने की सलाह
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है.
उप्र: कोरोना मरीज ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने मुरादाबाद में टीएमयू अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या कर ली.
कर्नाटक के श्रममंत्री शिवराम हेब्बार कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार ने रविवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं तथा कोई लक्षण नहीं नजर आने की वजह से दोनों का घर में ही इलाज चलेगा.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी है.
पुडुचेरी में संक्रमण के 478 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए हैं जिससे केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,032 हो गई है. इसके साथ ही महामारी से 16 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर रविवार को 314 हो गई.
कोविड-19 से होने वाली मौतों कमी लाने के लिए केंद्रीय टीमें जाएंगी पंजाब और चंडीगढ़
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब और चंडीगढ़ में कोविड-19 महामारी की मृत्युदर घटाने के वास्ते नियंत्रण, निगरानी, परीक्षण और मरीजों के प्रभावी चिकित्सा प्रबंधन के लिए जनस्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने में वहां के प्रशासनों को सहयोग पहुंचाने लिए केंद्रीय दल तैनात करने का निर्णय लिया है.
तेलंगाना में संक्रमण के 2,574 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,574 नये मामले सामने आने के साथ ही रविवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,40,969 हो गयी है. दूसरी ओर प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में 886 पर पहुंच गई.
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 139 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 139 नए मामले सामने आए जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4, 914 हो गयी है.

राजस्थान में संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आये हैं.
बांदा जेल में 54 कैदी हुए कोरोना संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बांदा की जिला कारागार में बंद 54 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर एन.डी. शर्मा ने रविवार को बताया कि बांदा कारागार (जेल) में बंद 54 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है
मुजफ्फरनगर में मरने वालों की संख्या 31 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में अगस्त महीने में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ा है और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने कोविड-19 के 3.70 लाख से अधिक नये मरीज सामने आए.
अंडमान में संक्रमण के 35 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,292 हो गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गयी है.

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. नये मामलों के साथ देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 41,13,811 हुई जबकि संक्रमण के कारण 70,626 लोगों की अबतक मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 950 नये मामले सामने आये
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 330 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 7,575 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.
झारखंड में संक्रमण से 15 लोगों की मौतें, 1758 नये मामले
झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या 462 पर पहुंच गयी. संक्रमण के 1758 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49797 हो गयी.

छत्तीसगढ़ में 1172 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1172 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,806 हो गई है.


हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत, संक्रमण के 188 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए और इस महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई.



राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1566 नये मामले, 14 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1122 हो गयी वहीं राज्य में संक्रमण के 1566 नये मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में 20,801 नये मामले सामने आये, एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862, हो गये.
हरियाणा में कोविड-19 के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले, 22 की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई.



पंजाब में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत, 1,515 नये मामले सामने आये
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,808 पहुंच गई जबकि संक्रमण के 1,515 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 61,527 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: