Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए. वहीं 23,38,035 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 7,10,771 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 22.88 प्रतिश्त है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 755 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,732 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 493 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सोमवार को 57 और लोगों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2851 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 के कारण 43 और लोगों की मौत के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1129 हो गई जबकि 1516 नए मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43284 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नए मरीज (New cases of Corona in Maharastra) सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1061 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 1,62,527 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 1200 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,46,588 लोग ठीक हो चुके हैं. इस दौरान 13 मरीजों की मौत भी जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 4313 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 17 सुरक्षाकर्मियों समेत 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 3,263 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हथकरघों की आवाज आज 'बंद' हो चुकी है. हालांकि, दुर्गा पूजा अब दूर नहीं है. दुर्गा पूजा के सीजन के समय ये हथकरघे दिन रात चलते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से आज सब कुछ बदल गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 11 और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 955 हो गई है. राज्य में संक्रमण के 1345 नये मामलों के साथ संक्रमितों आंकड़ा 70609 पर पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 53,129 पहुंच गयी.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 106 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,002 हो गई.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में रविवार को 1,272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 90,740 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 224 हो गई.