विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं. जबकि 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.67 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,43,480 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.68 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 सितम्बर तक कोविड-19 के लिए 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,63,542 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई.

Coronavirus India Latest Live Updates:

देश में पहली बार किया गया कोरोना मरीज का डबल लंग ट्रांसप्लांट
कोरोना के इस बुरे वक्त में एक उम्मीद की खबर है ... भारत में पहली बार किसी कोरोना मरीज की डबल लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है. 24 अगस्त को हैदराबाद में ऐसा किया गया. मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. 32 साल के मोनू को एक साल पहले पता चला था कि उन्हें फेफड़ों के ट्रांसप्लांट की जरूरत है. कोरोना होने के बाद उन्होंने सारी उम्मीद खो दी थी लेकिन सभी ने मोनू का साथ दिया.
तमिलनाडु में कोरोना के 5,514 नए मामले , 77 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना के 5,514 नए मामले , 77 लोगों की मौत और 6,006 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 4,91,571 हो गई है. जिसमें मरने वालों की संख्या 8,231 है  और ठीक होने वालों की संख्या 4,35,422 है. एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसकी संख्या 47,918 है. 
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,266 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के  4,266 नए मामले और 21लोगों की मौत हुई है. 2754 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,09,748 हो गई है. जिसमें 4,687 लोगों की मौत हुई है, 1,78,154 ठीक हो गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 26,907 है. 
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9,999 नए मामले, 77 मौतें
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9,999 नए मामले, 77 मौतें. कुल मामलों की संख्या 5,47,686 हुई. राज्य में 96,191 एक्टिव मामले हैं. अभी तक 4,46,716 लोग ठीक हो चुके हैं. मौत का आंकड़ा 4,779 है. 

यूपी में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,321 हुई
यूपी में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,321 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,27,442 हो गई है. यह जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. 
गुजरात में 24 चिकित्सक, 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा संचालित अस्पतालों में कार्यरत 24 चिकित्सकों के पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांधीनगर के पास एक गांव में 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,249 हो गए. अधिकारी ने बताया कि जिले में 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,842 हो गई.
राजस्थान में संक्रमण के 740 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,199 हो गयी. वहीं राज्य में संक्रमण के 740 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेशः राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उप्र के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद मंत्री ने खुद को घर में पृथक करने की जानकारी दी है. मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि 'कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट धनात्मक आयी है । चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है.'
कोविड-19 अस्पताल से फरार एक कैदी गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, यूपी के चित्रकूट जिले के खोह कोविड-19 अस्पताल से फरार हुए दो संक्रमित कैदियों में से एक को पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि "खोह के कोविड-19 अस्पताल से बृहस्पतिवार तड़के फरार हुए सामूहिक बलात्कार के एक आरोपी बृजलाल को उसके ठिकाने से देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.'

ओडिशा में कोविड-19 के 3,996 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3,996 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,43,117 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 605 हो गई.
अस्पतालों को 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे : ठाकरे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80 प्रतिशत और उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए. वहीं 1,209 लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. देश में अभी 9,43,480 मरीजों का इलाज चल रहा है और 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोविड-19 : हरियाणा में सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी
हरियाणा में पिछले महीने किए गए सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मिली तथा शहरी क्षेत्रों और एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में 2,227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 55,680 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1,345 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से एक दिन में 16 लोगों की मौत हो गई. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: