Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं. जबकि 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.67 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,43,480 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.68 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 सितम्बर तक कोविड-19 के लिए 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,63,542 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई.
Coronavirus India Latest Live Updates:
कोरोना के इस बुरे वक्त में एक उम्मीद की खबर है ... भारत में पहली बार किसी कोरोना मरीज की डबल लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है. 24 अगस्त को हैदराबाद में ऐसा किया गया. मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. 32 साल के मोनू को एक साल पहले पता चला था कि उन्हें फेफड़ों के ट्रांसप्लांट की जरूरत है. कोरोना होने के बाद उन्होंने सारी उम्मीद खो दी थी लेकिन सभी ने मोनू का साथ दिया.
तमिलनाडु में कोरोना के 5,514 नए मामले , 77 लोगों की मौत और 6,006 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 4,91,571 हो गई है. जिसमें मरने वालों की संख्या 8,231 है और ठीक होने वालों की संख्या 4,35,422 है. एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसकी संख्या 47,918 है.
Tamil Nadu reports 5,514 new #COVID19 cases, 77 deaths and 6,006 discharges today. The total cases in the state rise to 4,91,571, including 8,231 deaths and 4,35,422 discharges. Active cases 47,918: State Health Department pic.twitter.com/Jf7mkn6Kf1
- ANI (@ANI) September 11, 2020