Coronavirus Cases in India Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और मरीज़ों को बेड नहीं मिलने की शिकायतों पर कड़ा रुख एख्तियार करते हुए निजी अस्पतालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आप किसी भी कोरोना मरीज को भर्ती करने से मना नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल ने निजी अस्पतालों को बेड की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल गलत हरकत कर रहे हैं. पहले कहते हैं बेड नहीं है और फिर ज्यादा कहो तो 200000 से 500000 मांगने लगते हैं. कुछ चंद अस्पताल इतने ताकतवर हो गए हैं कि उनकी सभी पार्टियों में पहुंच है. वह कह रहे हैं कि हम मरीज नहीं लेंगे तो मैं कह रहा हूं कि मरीज़ तो लेने पड़ेंगे. आपको इस गुमान में मत रहना कि दूसरी पार्टी में बैठा कोई नेता आपका आका आपको बचा लेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 236657 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में यह सबसे बड़ी उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 114073 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.कोरोना संकट के बीच देश में COVID-19 के अब तक कुल 45,24,317 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,37,938 नमूनों की जांच की गई है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi:
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कान्स्टेबल राहुल ने सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत 3 जून को ही हुई थी लेकिन शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कॉन्स्टबेल राहुल के फेफड़ों में इंफेक्शन भी था जिसकी वजह से वो पिछले 6 महीने से छुट्टी पर चल रहे थे. इस बीमारी को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था. राहुल उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तैनात थे.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद में 44 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 442 हो गया. पिछले 24 घंटों में 26 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर यहां अब तक कुल 297 ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 1,458 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,152 हो गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन को पीछे छोड़ते हुए इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 41 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 251 हुई, 1,458 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हुई : सरकार
मुंबई के धारावी में शनिवार को कोरोनावायरस के 10 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही एशिया की इस सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों का आंकड़ा 1899 हो गया है. अभी तक यहां 71 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से जा चुकी है.
Ten fresh cases of #COVID19 recorded in Dharavi area of Maharashtra's Mumbai today, taking total number of cases to 1899. 71 people have succumbed to the disease in the area so far: Brihanmumbai Municipal Corporation
- ANI (@ANI) June 6, 2020
केरल में शनिवार को कोरोनावायरस के 108 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1029 हो गई है.
108 fresh cases of #COVID19 have been reported in Kerala today, taking the total number of active cases to 1029: State Health Department pic.twitter.com/LEjyXoyhz7
- ANI (@ANI) June 6, 2020
असम में शनिवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,324 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नये मामले 11 जिलों से सामने आए हैं जिनमें होजाई में सबसे ज्यादा 40 मामले हैं. इनमें हवाई मार्ग से राज्य लौटने वाले चार लोग भी शामिल हैं.
पंजाब सरकार की ओर से शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आठ जून से जब शॉपिंग मॉल खुलेंगे तो उनमें कपड़े पहनकर देखने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने पर भी मनाही होगी. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार मॉल में प्रवेश के लिये टोकन दिया जाएगा. धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हो गयी है. प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,908 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से 268 लोग की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं जिनमें गुजरात से आए तीन बच्चे भी शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात नगीना तहसील में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें पांच मामले बघाला गांव के हैं जिनमें गुजरात से आए तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सीएमओ के अनुसार यहां अब तक संक्रमण के 142 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.
31 more positive cases of #COVID19 have been reported today in Uttarakhand today, taking total positive cases in the state to 1245. The death toll stands at 11: State Health Department pic.twitter.com/KHZ02Jiqgf
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Bihar detects 147 more #COVID19 positive cases, taking the total number of positive cases in the state to 4745: State Health Department
- ANI (@ANI) June 6, 2020
In the last 24 hours, 161 new positive cases of #COVID19 have been reported in Andhra Pradesh. Total cases in the state rise to 3588 including 1192 active cases, 2323 discharged and 73 deaths: State Health Department pic.twitter.com/6oFFRGxVjR
- ANI (@ANI) June 6, 2020
Manipur reports 11 new cases of #COVID19, taking the total number of cases in the state to 143 including 91 active cases: State Government pic.twitter.com/era7hsHyQ9
- ANI (@ANI) June 6, 2020
173 more #COVID19 cases reported in Odisha. Total number of cases in the state is now at 2781, including 1167 active cases, 1604 recovered & 10 deaths (other reasons in 2 cases): State Health Department pic.twitter.com/hfoDRaOpld
- ANI (@ANI) June 6, 2020
मद्रास उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक समिति ने न्यायाधीशों के आवासों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीमित पीठों के साथ सुनवाई करने का फैसला किया. सूत्रों से यह जानकारी मिली.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1330 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 26334 हो गया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 294 हुई, संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 427 नए मामले सामने आने के संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 7,303 पहुंचा.
देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 502 मरीज मिले हैं. यह राज्य में एक दिन में नए मरीजों के सामने आने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कुल 8,648 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक महिला की एक अस्पताल में मौत हो गई, जिससे यहां कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
प्रयागराज: #CoronavirusLockdown के दौरान दिल्ली में फंसे हुए लोगों को लेकर 'प्रयागराज एक्सप्रेस' प्रयागराज जंक्शन पहुंची। #UttarPradesh pic.twitter.com/zLscZHPyrA
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
लद्दाख में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी नामग्याल के निधन के कुछ ही घंटे बाद उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोनावायरस संक्रमण से यह पहली मौत है.
दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए जबकि एक और व्यक्ति की मौत यहां इस वायरस के संक्रमण से हो गई. अब जिले में कुल 496 कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि 8 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात यह है कि 346 लोग अब तक इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2287 नये मरीज सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 72,300 हो गये जबकि 103 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस बीमारी से अबतक 2465 लोगों की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक बयान के अनुसार दिन में 1225 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिससे अबतक अबतक 31,333 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार चल रहा है.
राजस्थान में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण से चार और मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 203 हो गई है. राज्य में 273 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 9373 हो गयी है. वर्तमान में संक्रमण के 2735 मामले हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मंगलवार को जयपुर में दो और भरतपुर और कोटा में एक-एक और मौत हुई है. इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 203 हो गई है.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़ कर 197 हुई; संक्रमण के 1091 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों का आंकड़ा 24,586 पहुंचा: सरकार.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 5500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा राज्यों से आए डेटा के आधार पर है. बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इस तरह नए मामलों के बाद जनपद में संक्रमित लोगों की संख्या 83 हो गई है. संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक और दूसरा सिपाही है. ये दोनों 25 मई को एक आरोपी को गिरफ्तार करने वाले उस पुलिस दल के सदस्य हैं जिसके करीब एक दर्जन सदस्यों को पहले ही पृथक-वास में रखा गया है.
पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मंगलवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मुंबई में संक्रमण से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 29 हो गई है.
कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं: आईसीएमआर
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 549 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 55 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिनमें से रविवार देर रात 10 लोगों में तथा सोमवार को 45 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए. कुल मामले 12,194 पहुंचे. 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हुईः स्वास्थ्य अधिकारी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया. दिल्ली में बीते बीते 24 घंटे में कोरोना के 990 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 20834 मामले हैं और अब तक 523 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 470 हो गया है. यहां अब तक इस वायरस के संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक 299 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
दिल्ली के बत्रा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव शख्स ने सुसाइड कर लिया. 65 साल के बुजुर्ग बत्रा अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट थे. उन्होंने अस्पताल में अपने वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वारदात 31 मई की है. मामले में कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.
कोरोनावायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सोमवार को ठाणे शहर में निषेधाज्ञा 30 जून तक बढ़ा दी है. इसके तहत लोगों के एकत्र होने पर रोक है. ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने आदेश जारी किया जो 30 जून तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी किया गया है. इसके साथ ही, रात में नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अधिक समय से बंद धार्मिक स्थलों में आठ जून से लोग आने लगेंगे और इस दौरान सामाजिक दूरी मानदंड का पालन और मास्क जैसे उपाय अनिवार्य होंगे. शहर के मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों के प्रभारियों और प्रबंधकों का कहना है कि सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
पंजाब में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि 30 नए मरीज आने के बाद, कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,263 पहुंच गई है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 305 मामले सामने चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 68 एक्टिव मामले हैं.
तेलंगाना सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, राज्य के भीतर लोगों की आवाजाही पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं. इसके अलावा गैर-निरुद्ध क्षेत्रों में लागू विभिन्न पाबंदियां सात जून तक जारी रहेंगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेन्द्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.
अहमदाबाद में कोविड-19 के 299 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 12,180 हुई, 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 842 हुआ : गुजरात स्वास्थ्य विभाग.
नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से लगी सीमाओं को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है. प्रशासन का कहना है कि जिले में मिले 42 फीसदी मामलों का संबंध राष्ट्रीय राजधानी से है इसलिए ऐसा करने का फैसला किया गया है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए और इस दौरान 89 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 67,655 पहुंच गई है, वहीं, राज्य में अब तक 2286 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. उधर, मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1244 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. जरूरी कामों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
Maharashtra Government extends the #COVID19 lockdown till 30th June in the state. Movement of individuals to remain strictly prohibited between 9 pm to 5 am except for essential activities. pic.twitter.com/awz8mMXkDk
- ANI (@ANI) May 31, 2020
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 110 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,571 हो गई है. अब तक राज्य में किसी एक दिन में यह सबसे अधिक संख्या है. एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मृतकों की संख्या 62 हो गई है. ये नये मामले रविवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आये है. संक्रमित पाये गये लोगों में से 98 राज्य के निवासी हैं जबकि 12 अन्य राज्यों के निवासी हैं.
53 new #COVID19 positive cases reported in Uttarakhand today. The total number of positive cases in the state stands at 802: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/s7QsZYyVA8
- ANI (@ANI) May 31, 2020
In the last 24 hours, 91 police personnel have tested positive for #COVID19 have been reported. Total number of positive cases in Maharashtra Police rise to 2,416 with death toll at 26. 1421 cases are active: Maharashtra Police pic.twitter.com/czLHxqYIf0
- ANI (@ANI) May 31, 2020
Jammu & Kashmir: Doda district administration today launched an initiative to test vegetable/fruit vendors and wholesalers for #COVID19. Vendors were notified yesterday and a total of 51 people reached the sample collection centre in Doda city today. pic.twitter.com/RloaXuC76e
- ANI (@ANI) May 31, 2020
4 #COVID19 positive cases reported in Solan district of Himachal Pradesh, taking the total number of positive cases in the state to 317, including 201 active cases: State Additional Chief Secretary (Health) RD Dhiman
- ANI (@ANI) May 31, 2020
Odisha reports 129 new #COVID19 positive cases; taking the total number of cases to 1948. Active cases stand at 889: State Health Department. pic.twitter.com/JYHEFa0f4c
- ANI (@ANI) May 31, 2020
Haryana: Police are checking passes and IDs of people at Delhi-Gurugram border. State government has sealed borders with the national capital due to increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/kKIAmaEmeA
- ANI (@ANI) May 31, 2020
Jharkhand recorded highest single-day spike with 72 cases of #COVID19 yesterday, taking total number of cases to 594: Health secretary Nitin Madan Kulkarni
- ANI (@ANI) May 31, 2020