Coronavirus: 169 दिन में 10 लाख केस पार, अब 3-3 दिन में पार हो रहे 1 लाख मामले

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में COVID-19 मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है. यह आंकड़ा पार होने में 169 दिन लगे.

Coronavirus: 169 दिन में 10 लाख केस पार, अब 3-3 दिन में पार हो रहे 1 लाख मामले

भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार
  • 169 दिन में पार हुए कोरोना के 10 लाख केस
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में COVID-19 मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार हो चुका है. यह आंकड़ा पार होने में 169 दिन लगे. देश में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद 19 मई यानी 110वें दिन देश में कोरोना के 1,01,139 केस थे. पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी था. 3 जून को 2,07,615 केस थे. पॉजिटिविटी रेट 6.49 प्रतिशत था. 13 जून को 3,08,993 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट 7.97 फीसदी था. 21 जून को 4,10,461 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट 8.08 फीसदी था. 27 जून को 5,08,953 मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत था. 2 जुलाई को देश में कोरोना के मामलों की संख्या 6,04,641 थी. पॉजिटिविटी रेट 8.34 फीसदी था. 7 जुलाई को देश में 7,19,665 कोरोना के मामले थे. पॉजिटिविटी रेट 9.21 फीसदी था.

11 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 8,20,916 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट 9.59 प्रतिशत था. 14 जुलाई को कोरोना मामलों ने 9 लाख का आंकड़ा पार किया. उस दिन कोरोना मामलों की संख्या 9,06,752 थी. पॉजिटिविटी रेट 9.95 प्रतिशत था और आज (शुक्रवार) जारी किए गए आंकड़ों में देश में कोरोना मामलों ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.

कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन लगे थे, लेकिन अब सिर्फ तीन दिन लग रहे हैं... भारत को 10 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 169 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,003,832 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 34,956 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.

इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 687 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों की भी यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. 6,35,757 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 25,602 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़त के बाद 63.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 9.95 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

VIDEO: पीपीई किट पहनकर काम करने के घंटे कम किए जाएं : AIIMS नर्सिंग यूनियन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com