Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 17 लाख के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है. इस दौरान 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है. वहीं अब तक 10,94,374 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं. बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन के सर्वाधिक 944 नये मामले सामने आये और इससे 19 अन्य मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या एवं संक्रमितों की संख्या क्रमश: 405 एवं 17,063 हो गयी. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 5,172 नये मरीजों के सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 98 और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 2,412 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस संक्रमण से राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डिफेंस कालोनी थाने में तैनात लीलाधर की मौत शुक्रवार को हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 388 हो गई है. वहीं, इस अवधि में 613 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,972 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,276 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.50 लाख के पार चला गया. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 12,750 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोडा में शनिवार को कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 5,328 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 4,439 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 846 मरीजों का यहां विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के केस 1 लाख 36 हजार के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1118 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,36,716 हो गई. अच्छी बात यह है कि यहां रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है और यह अब 89.33% हो गया है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन की संख्या घटकर 496 हो गई है. पहले कन्टेनमेंट जोन में 3,48,099 लोग थे और अब कंटेनमेंट जोन में 1,06,211 लोग हैं. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी.