Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,080 नये मामले, 47 मरीजों की मौत

देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले  घटकर 1,81,075 रह गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 34,226 लोग ठीक भी हुए हैं.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,080 नये मामले, 47 मरीजों की मौत

देश में सक्रिय मामले  घटकर 1,81,075 रह गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश में पिछले 24 घंटे में 13,405 नए केस दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा 16.5 प्रतिशत कम हैं. साथ ही देश में 24 घंटे में 235 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. इसके बाद देश में मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर के 5,12,344 दर्ज की गई है. साथ ही देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले  घटकर 1,81,075 रह गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 34,226 लोग ठीक भी हुए हैं. अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं.
 

Feb 22, 2022 23:31 (IST)
चुनाव आयोग ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों में और ढील दी, पूरी क्षमता के साथ आयोजित हो सकेंगे रोड शो-रैली
देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या कम होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में रोड शो और रैली के मामले में रियायत दी है. अब जिला प्रशासन की इजाजत से पूरी क्षमता के साथ रैली और रोड शो आयोजित किए जा सकेंगे.
Feb 22, 2022 23:14 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,080 नये मामले, 47 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,080 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,60,317 हो गयी जबकि 47 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,633 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नये मामले सामने आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी.
Feb 22, 2022 22:51 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 498 नए मामले, दूसरे दिन संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
Feb 22, 2022 22:46 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,691 नये मामले, 130 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,691 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,78,750 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 130 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,403 हो गई.
Feb 22, 2022 22:36 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 137 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 137 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 4,52,547 पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बतााया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
Feb 22, 2022 19:05 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 244 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,16,711 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.
Feb 22, 2022 19:01 (IST)
लोकल ट्रेनों में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही अनुमति का फैसला 'अवैध' : अदालत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार का 2021 का वह आदेश 'अवैध' है जिसमें केवल उन लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गई है जिनका पूर्ण कोविड टीकाकरण हो चुका है. अदालत ने इसके साथ ही कहा कि यह आदेश स्पष्ट रूप से नागरिकों के मौलिक अधिकारों को भी प्रभावित करता है.
Feb 22, 2022 19:00 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,867 हो गयी है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में 321 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 276 लेह में और 45 मरीज कारगिल जिले में हैं.
Feb 22, 2022 15:01 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस के 428 नए मामले, 10 की मौत
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नये मामले मिलने से राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,83,297 हो गई. राज्य में 10 और कोविड मरीजों की मौत के कारण महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,036 हो गई है. (भाषा) 
Feb 22, 2022 14:56 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि हुई है और मंगलवार को सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों में 27 नए मामले आए. साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,65,646 हो गई है.  (भाषा)
Feb 22, 2022 14:46 (IST)
कोविड टीकाकरण में तेजी लाने और मास्क लगाने की जरूरत: ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है और अब भी मास्क पहनने तथा टीकाकरण में तेजी लाने की आवश्यकता है. रायगढ़ जिले में डिजिटल माध्यम से एक अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद ठाकरे ने कहा कि टीके के बाद संक्रमण गंभीर बीमारी का रूप नहीं लेता. (भाषा) 
Feb 22, 2022 13:24 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 34 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 34 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में ठीक हुए 69 मरीजों के मुकाबले कम हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 64,313 हो गई है. (भाषा) 
Feb 22, 2022 12:56 (IST)
कोविड संक्रमित व्यक्ति से संपर्क के कारण हॉलीडे भारत के खिलाफ पांचवें वनडे से बाहर
न्यूजीलैंड की आलराउंडर ब्रूक हॉलीडे भारत के खिलाफ पांचवें महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगी क्योंकि उनके साथी के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण उन्हें पृथकवास पर रहना पड़ रहा है. (भाषा) 
Feb 22, 2022 12:16 (IST)
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 61 नए मामले आए, 86 मरीज ठीक हुए
गौतमबुद्ध नगर जिले में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 86 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 370 उपचाराधीन मरीज हैं. (भाषा) 
Feb 22, 2022 11:44 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 51 नए मामले, एक और मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 51 नए मामले आने के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,973 हो गई. वहीं एक मरीज की मौत होने से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 11,863 तक पहुंच गई है. (भाषा) 
Feb 22, 2022 10:48 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के तीन नए मामले आए हैं, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 10,008 हो गई है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29 रह गई है. (भाषा)
Feb 22, 2022 10:13 (IST)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 34,226 लोग ठीक हुए
देश में कोरोना के घटते सक्रिय मामलों का एक कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी है. देश में कोरोना से 34,226 लोग ठीक भी हुए हैं. 
Feb 22, 2022 09:47 (IST)
देश में 2 लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले
देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले घटकर 2 लाख से कम हो गए हैं. देश में अब कोविड-19 के 1,81,075 मरीज रह गए हैं. 

Feb 22, 2022 09:18 (IST)
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 235 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 235 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. इसके बाद देश में मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर के 5,12,344 दर्ज की गई है. 

Feb 22, 2022 08:56 (IST)
देश में 24 घंटे में 13,405 नए मामले, कल के मुकाबले 16.5 फीसदी कम
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,405 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में 16.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.  

Feb 22, 2022 06:56 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 360 नए मामले, 4 की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 360 नए मामले आए और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 28 दिसंबर, 2021 के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर एक फीसदी के नीचे आ गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो 360 नये मामले हैं, उनमें से 86 पिछले हफ्तों के हैं और रविवार को आईसीएमआर पोर्टल पर जोड़े गये.

पिछले 24 घंटे में 706 रोगी संक्रमणमुक्त हुए. दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,56,5117 हो गई है, जबकि 26,105 लोगों की जान जा चुकी है. (भाषा)

Feb 22, 2022 05:35 (IST)
केरल में कोविड-19 के 4,069 नये मामले, 128 लोगों की मौत
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,069 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,059 हो गई है. दक्षिण भारतीय इस राज्य में रविवार को संक्रमण के 5,427 नये मामले सामने आए थे.

राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में संक्रमण से और 128 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64,273 हो गई है. मृतकों में 11 लोगों के मरने की सूचना पिछले 24 घंटों में मिली है, जबकि 76 अन्य की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है, लेकिन दस्तावेज देरी से मिलने के कारण उन्हें दर्ज नहीं किया गया था. (भाषा)
Feb 22, 2022 05:33 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 264 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 264 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में सोमवार तक कोविड-19 के कुल मामले 11,49,666 हो गए हैं. 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 675 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. (भाषा)