Coronavirus India Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है जबकि इस महीने चौथी बार एक दिन में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की तादाद 100 से कम रही है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 84 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की दर 97.20 तक पहुंच गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर फिलहाल 1.43 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो लाख से कम है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,609 है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.37 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,591 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,823 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, टीकाकरण अभियान के चौथे सप्ताह में सोमवार को दिल्ली में 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जो निर्धारित संख्या का 54 प्रतिशत से कुछ अधिक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के आंध्र प्रदेश में 62 और हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हरियाणा में खतरनाक वायरस के संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 11 महीने में सबसे कम 62 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए; बीमारी के कारण तीन और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,882 हुई: अधिकारी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये कोविड-19 का टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरू किया गया. इसके तहत प्रदेश में 825 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा. आधिकारिक तौर पर सोमवार को बताया गया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में कई टीकाकरण केन्द्रों का दौरा का व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,46,287 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,325 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के सोमवार को केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए हैं. केरल में राज्य सचिवालय के विभिन्न विभागों के कम से कम 65 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं और सोमवार को 16 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,72,180 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3,883 पर पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सरकार ने सोमवार को बताया कि 'भारत में कोरोना वायरस महामारी : पर्यटन उद्योग से जुड़े परिवारों की आर्थिक क्षति एवं बहाली से संबंधित नीतियां' विषयक अध्ययन करने के लिये राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) को नियुक्त किया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों कह मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,774 हो गई. वहीं 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,294 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 का टीका होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को बेपरवाह हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निवारक उपायों का अभी और निकट भविष्य में भी पालन किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने विभिन्न परिवहन यूनियनों के बीच मास्क और साबुन के वितरण संबंधी कार्यक्रम की अध्यक्षता की. हर्षवर्धन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस)के अध्यक्ष भी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में सोमवार को कोविड-19 से 84 लोगों की मौत हुई और पिछले दस दिनों से देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या रोजाना 150 से कम है. देश में फिलहाल संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या एक लाख 48 हजार 609 है जो कुल संक्रमण का 1.37 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 12,000 से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान 1,037 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 555,511 हो गई है.