Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को यह आंकड़ा 2,68, 833 था. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है, अभी 15,50,377 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो शनिवार के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी देखने को मिली है. शनिवार को जहां पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसद दर्ज की गई थी, वह रविवार को घटकर 16.28% हो गई. वीकली पॉजिटिविटी दर 13.69% है. अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह घटकर 94.51% आ गई है. पिछले 24 घंटे में 1,38,331 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक कुल 3,50,85,721 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 314 मौत दर्ज की गई हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले (UP Corona Cases) थमते नजर नहीं आ रहे हैं. यूपी के कोविड के नए मामले दिल्ली के करीब पहुंच गए हैं. यूपी सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 17, 185 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Cases Today) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,286 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के मामले घटना के साथ पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आय़ा है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में तेज गिरावट देखने को मिली है. मुंबई में रविवार को कोरोना के 7895 नए कोविड केस मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस कम हो रहे थे. हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियों के कारण भी लगातार मामलों में गिरावट आई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को कोविड-19 के 425 नए मामले सामने आये. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3699 है. उन्होंने बताया कि हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज घर पर पृथकवास में हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई और इसी दौरान जम्मू कश्मीर में छह मरीजों ने दम तोड़ दिया. तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,047 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,09,209 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच, गुजरात के द्वारका में भगवान कृष्ण के श्री द्वारकाधीश मंदिर को 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा. मंदिर के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 875 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 33 ज्यादा हैं. इसके साथ ही रविवार को कुल मामले बढ़कर 1,52,255 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दैनिक संक्रमण दर शनिवार को 12.94 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 570 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं.