दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Cases Today) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,286 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के मामले घटना के साथ पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आय़ा है. दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 27.87 फीसदी रहा, जो एक दिन पहले 30.64 फीसदी था. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में 15 जनवरी को 20718 कोरोना केस सामने आए थे. पिछले 24 घण्टे में 18,286 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल केस 17 लाख के पार हो गए हैं. कल की तुलना में संक्रमण दर घटकर 27.87% हो गई है.
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 89,819 हो गई है. 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,363 हो गया है. होम आइसोलेशन में 68,411 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.25 फीसदी है.रिकवरी दर 93.26 फीसदी हो गई है. कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 17,09,970 हो गया है. 24 घंटे में 21,846 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 15,94,788 तक पहुंच गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 65,621 कोविड टेस्ट हुए हैं. इसके साथ कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,40,60,063 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 54,141 RTPCR टेस्ट और 11,480 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 32,983 है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.48 फीसदी है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 2711 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 120 कोविड सस्पेक्ट हैं और 2591 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं.इन कुल 2591 मरीजों में 2241 दिल्ली से हैं और 350 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 835 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 123 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 738 कोरोना मरीज आईसीयू में हैं.
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में बेड में 15,499 में से 2711 पर मरीज हैं और 85.51% बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर्स में 4626 बेड में से 502 पर मरीज हैं और 89.15% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 158 बेड में से 29 पर मरीज हैं और 81.65% बेड खाली हैं.
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 10 दिन में 1.71 लाख से 2.71 लाख हुए दैनिक मामले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं