Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 1,300 से कम

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही.

Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 1,300 से कम

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही. अब तक कुल 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है. देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या भी 95 करोड़ से ज्यादा हो गई है. कोरोना के मामलों में कमी के पीछे ये भी एक वजह मानी जा रही है.

एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है. भारत में एक्टिव केस 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. भारत में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी रह गया है, जो 190 दिनों में सबसे कम रहा है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है.

देश में अब तक 58.50 करोड़ कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं. अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है. 

गौरतलब है कि भारत में अगस्त सितंबर के महीने में कोविड वैक्सीनेशन काफी तेजी से बढ़ा है. सितंबर में तो वैक्सीनेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को 2.5 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई थीं. माना जा रहा है कि भारत इस माह के अंत तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य हासिल कर लेगा. यह कोरोना महामारी के मुकाबले बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Oct 12, 2021 22:44 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 1,300 से कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले जहां 1,300 से कम दर्ज किये गए, वहीं तेलंगाना में 196 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही तेलंगाना में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई.
Oct 12, 2021 21:58 (IST)
भारत में लगायी गई कोविड-19 रोधी टीके की खुराक की संख्या 96 करोड़ से अधिक हुई: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगायी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक की संख्या मंगलवार को 96 करोड़ पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक टीके की 46 लाख से अधिक (46,23,892) खुराक दी जा चुकी थी.
Oct 12, 2021 21:06 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2069 नये मामले, 43 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आए और 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई.
Oct 12, 2021 20:28 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. नए मरीजों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,732 हो गई तथा मृतकों की संख्या 37,906 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 29,34,085 लोग ठीक हो चुके हैं.
Oct 12, 2021 20:18 (IST)
पाकिस्तान में जून के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले आए
पाकिस्तान में जून के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मुल्क में पिछले 24 घंटे में 689 नए मामले आए हैं जो 21 जून के बाद सबसे कम है, जब 663 मरीज मिले थे.
Oct 12, 2021 19:37 (IST)
सिक्किम ने अंतर-राज्यीय यात्रा पर लगी रोक हटाईं, सभी कक्षाओं के लिए 18 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम सरकार ने मंगलवार को त्योहारी मौसम में अंतर-राज्यीय यात्रा प्रतिबंधों को हटा लिया जिससे लोग सीमा पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाये बिना राज्य में आ सकते हैं. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
Oct 12, 2021 19:34 (IST)
घरेलू उड़ानों के नियमों में बड़ा बदलाव, यह हैं सरकार के नए निर्देश....
घरेलू फ्लाइट्स आगामी सोमवार से पूरी क्षमता के साथ उड़ानें संचालित कर सकेंगी. 18 अक्‍टूबर से यात्रियों की क्षमता को लेकर पाबंदी खत्‍म करने का फैसला किया गया है. सरकार की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
Oct 12, 2021 18:39 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 6,932 रह गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में 817 लोग ठीक हो गए तथा 12 और रोगियों की मौत हो गई.
Oct 12, 2021 17:13 (IST)
गुजरात के जुनागढ़ के प्राथमिक स्कूल के तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित
गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के तीन छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जूनागढ़ जिला पंचायत शिक्षा समिति की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कक्षा छह और सात के बच्चों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई और उन्हें उनके घरों में पृथक-वास में रखा गया है.
Oct 12, 2021 17:08 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, लगातार दूसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार दूसरे दिन किसी की मौत नहीं हुई. अभी तक यहां कोरोना वायरस से 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 34 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 365 है, जिसमें से 98 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 
Oct 12, 2021 13:36 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड का एक नया मामला
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस के एक नए मरीज की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 7,634 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यहां वीर सावरकर हवाई अड्डे पर मुसाफिरों की जांच में एक नया मामला सामने आया. अधिकारी ने बताया कि द्वीप समूह में कोविड-19 के कुल 10 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और यह सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं जिसका राजधानी पोर्ट ब्लेयर भी हिस्सा है. उन्होंने बताया कि दो अन्य जिले -उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार कोरोना वायरस से मुक्त हैं. अधिकारी ने बताया कि एक और मरीज के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रामक रोग से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 7495 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है और मृतक संख्या 129 पर स्थिर है. अधिकारी के मुताबिक, 4,57,965 लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 2,91,469 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,66,496 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं. (भाषा) 
Oct 12, 2021 13:15 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 56 नए मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,151 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1848 बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 617 मरीजों का उपचार चल रहा है. इस अवधि में 78 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,686 हो गई. निदेशक ने बताया कि विभाग ने अब तक 10,59,066 लोगों को टीके की खुराक लगाई है. 
Oct 12, 2021 12:00 (IST)
देश में पिछले 18 दिनों से कोविड-19 के 30 हजार से कम मामले
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई. देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.  पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. 

Oct 12, 2021 11:21 (IST)
देश में अब तक 95 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन लगाई गई
देश में अब तक 58.50 करोड़ कोविड-19 टेस्ट कराए जा चुके हैं. अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है. 
Oct 12, 2021 10:55 (IST)
एक्टिव केस घटकर कुल कोरोना मामलों के 0.63 फीसद हुए
देश में एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है. भारत में एक्टिव केस 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. भारत में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी रह गया है, जो 190 दिनों में सबसे कम रहा है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है.

Oct 12, 2021 09:51 (IST)
भारत में 24 घंटे में सामने आए 14,313 नए COVID-19 केस, 224 दिन में सबसे कम
देश में कोरोना के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही. अब तक कुल 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है. देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या भी 95 करोड़ से ज्यादा हो गई है. कोरोना के मामलों में कमी के पीछे ये भी एक वजह मानी जा रही है.
Oct 12, 2021 06:13 (IST)
हिमाचल प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 139 नए मामले दर्ज किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 1,237 सक्रिय मामले हैं और कुल मामलों की संख्या 2,20,618 है. राज्य में पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ हिमाचल में कोविड से मरने वालों की संख्या 3,690 हो गई है.
Oct 12, 2021 06:07 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर सोमवार को 18,914 हो गई. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि, नदिया में तीन लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर 24 परगना में दो लोगों की मौत हुई. कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, हुगली और दार्जीलिंग जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के 606 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,76,943 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,649 है.
Oct 12, 2021 06:02 (IST)
सिक्किम में सोमवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,677 हो गई. पीटीआई-भाषा ने यह जानकारी दी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 388 पर बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है. राज्य में अब 235 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 30,736 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर और ठीक होने की दर क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 98 प्रतिशत है.
Oct 12, 2021 05:43 (IST)
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,736 नए मामले आए जो पिछले 17 महीनों में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही 36 और मरीजों के जान गंवाने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,39,578 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,79,608 हो गई है. राज्य में 16 मई 2020 के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. उस समय संक्रमण के 1,606 नए मामले दर्ज किए गए थे.