भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए. कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है. मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई. सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई. पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे.
Here are the "India Coronavirus Updates in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,153 हो गई. वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1322 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,75,727 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,906 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. हर्षवर्द्धन ने टीकाकरण अभियान को ''जनांदोलन'' बनाने का भी आह्वान किया.
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2479682 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण होली के अवसर पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ 'होलिका दहन' की परंपरा का निर्वहन जरूर किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि होली 29 मार्च को है और होलिका दहन 28 मार्च को होगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में है और पर्यटकों को यहां कदम रखने के लिए अपने संबंधित राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड-19 निगिटेव रिपोर्ट लेकर आने की जरूरत है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है और उन्होंने इस महामारी पर रोक लगाने में लोगों का सहयोग मांगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में रविवार को कोविड-19 के इस साल के अब तक के सर्वाधिक दैनिक नए मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में आए कुल नए कोविड-19 मामलों में से 83.14 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 27,126 नए मामले आए हैं. इसके बाद पंजाब में 2,578 जबकि केरल में 2,078 नए मामले सामने आए. कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के क्रमश: 1,798, 1,565 और 1,308 नए मामले आए.