विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 66, 550 कोविड संक्रमित मरीज हुए ठीक

India COVID-19 Cases: विश्व के लिहाज में देखा जाए तो भारत में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. बीते 21 दिनों से भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली है.

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 66, 550 कोविड संक्रमित मरीज हुए ठीक
Coronavirus Cases in India: बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 66550 मरीज हुए ठीक.
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है. हालांकि, इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 66,550 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 लोगों की मौत हुई है. 

इसके बाद अब कुल मृतको की संख्या 58,390 पहुंच गई है और वहीं 2404585 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी बढ़कर 75.91 प्रतिशत पहुंच गया है. जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण सैंपल टेस्टों में इजाफा भी है. ICMR के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 24 अगस्त को देश में 9,25,383 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं. वहीं 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है. 

विश्व के लिहाज में देखा जाए तो भारत में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. बीते 21 दिनों से भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 4 अगस्त से 24 अगस्त तक के बीच भारत में लगातार कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं. 

वीडियो: मुंबई में कोरोना के कारण हुआ गर्भपात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: