Coronavirus in India: तमाम प्रयासों के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है. इस दौरान 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है. वहीं अब तक 10,94,374 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं. बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है.
International Flights: इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक जारी, अब 31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं नहीं
जुलाई महीने में कोरोना के मामला तेजी से बढ़ते हुए नजर आए हैं. 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कुल संक्रमितों के 64 फीसदी मामले शामिल हैं तो वहीं 54 फीसदी मौतें इस अवधि के दौरान हुई है. अकेले जुलाई में 10,80,232 मामले सामने हैं जोकि कुल मामलों का 63.69 फीसदी है, वहीं इस महीने में 19,618 लोगों की मौत हुई है जोकि कुल मृतकों का फीसदी है.
Coronavirus India Updates:देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज से Unlock 3 की होगी शुरुआत
समय के साथ भारत में टेस्ट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ICMR के अनुसार 31 जुलाई को देश में 5,25,689 नए टेस्ट किए गए वहीं अब तक कुल 1,93,58,659 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
Video: दोहरी चुनौती का सामना करते डॉक्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं