गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 78 नए मामले आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 650 हो गई है. वहीं बीमारी से मरने वालों की तादाद बढकर 28 हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 373 हो गई. वहीं सूरत में इस वायरस के नौ मामले सामने आए. इसके बाद वडोदरा में छह, भावनगर में तीन, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में दो-दो मामले और आणंद, दाहोद, और गांधीनगर में एक-एक मामले सामने आए हैं.
मख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से कुल 59 मरीज ठीक हुए हैं. रवि ने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत भावनगर अस्पताल में हो गई जबकि 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत वडोदरा में हुई. भावनगर का मरीज पहले से मधुमेह का रोगी था.
बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं