विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2020

Coronavirus: कोरोना का कहर जारी, केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक दिल्ली को किया लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब दिल्ली को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया.

दिल्ली LG और CM अरविंद केजरीवाल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब दिल्ली को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे देश में कोरोनावायरस काफी देरी से आया. इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी दुनिया के पास अभी नहीं है, लेकिन यह मालूम है कि दूसरे देशों को इस वायरस ने किस तरह से प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि अगर हम दूसरे देशों से सीख नहीं लेते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं है. 

करण जौहर 'जनता कर्फ्यू' में चढ़ गए छत पर, पीटने लगे थाली, गीता बसरा ने भी भज्जी के साथ बजाई ताली- देखें Video

दिल्ली के लॉकडाउन होने के साथ ही राजधानी के सभी बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे. ,कोई भी सामान जो दिल्ली में दाखिल नहीं हुआ है, वह बॉर्डर पर ही रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सामानों को राजधानी में दाखिल होने दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली न कोई उड़ान भरी जा सकेगी और न ही यहां कोई फ्लाइट लैंड हो सकेगी. रेलवे, मेट्रो की सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होगी. इसके अलावा दिल्ली में जितनी जगह भी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है उस पर रोक लगा दी गई है. इस अवधि में वह काम भी नहीं होगा. 

Coronavirus: 'जनता कर्फ्यू' के बाद लोगों ने ताली, थाली और शंख बजाकर PM मोदी की अपील का किया पालन, दिग्गजों ने भी लिया हिस्सा, देखें VIDEOS

लॉकडाउन की अवधि में दिल्ली स्थित सभी मंदिर और मस्जिद भी बंद रहेंगे. प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर भी बंद रहेंगे लेकिन उनके कर्मचारियों को ऑन ड्यूटी माना जाएगा इसलिए उनकी तनख्वाह नहीं काटी जाएगी. जो व्यक्ति इन आदेशों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com