Coronavirus India Updates: बिहार के बेगूसरायक में तबलीगी जमात में शामिल होने की सूचना पर 7 लोग हिरासत में

Coronavirus India Cases Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus India Updates: बिहार के बेगूसरायक में तबलीगी जमात में शामिल होने की सूचना पर 7 लोग हिरासत में

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े

Coronavirus India Lockdown Updates: कोरोनावायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2,301 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 336 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं ख़बरों के बीच एक अच्छी ख़बर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 156 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​:

Apr 03, 2020 22:43 (IST)
इटली से लाकर आईटीबीपी के पृथक वास केन्द्र में रखे गए 217 भारतीयों की एक पखवाड़े बाद कोरोना वायरस संक्रमण जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है : अधिकारी
Apr 03, 2020 20:49 (IST)
बिहार के बेगूसरायक में तबलीगी जमात में शामिल होने की सूचना पर 7 लोगों को बेगूसराय जिला प्रशासन ने लिया हिरासत में. प्राथमिक जांच के लिए भेजा सदर अस्पताल. कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सबों को लिया गया है हिरासत में. सबों को इलाज के लिए भेजा गया है आइसोलेशन वार्ड. पकड़े गए सभी लोग जमात में शिरकत करने से कर रहे हैं इंकार.
Apr 03, 2020 20:48 (IST)
दिल्ली के विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने दो करोड़ रुपए विधायक निधि से दिए.
Apr 03, 2020 20:37 (IST)
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 2547 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया है. इसके अलावा 163 लोगों का उपचार किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में  478 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि देश में कोरोना संकट को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है.
Apr 03, 2020 19:06 (IST)
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पिछले कुछ दिनों में 142 सीआईएसएफ कर्मियों को भेजा गया था क्वारेंटीन में. उनमें से 4 कल पॉजिटिव आए थे और बाकी के 7 की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

Apr 03, 2020 18:37 (IST)
तुग़लकाबाद में 2 अलग-अलग क़वारन्टीन सेंटर में 4 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए, अभी 4 लोगों को मेडिकल जांच के लिए आरएमएल भेजा गया. सभी लोग निज़ामुद्दीन मरकज़ से हैं.
Apr 03, 2020 17:17 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना के कुल 384 मामले आए सामने
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना के कुल 384 मामले आए सामने, 24 घंटे में 91 मामले बढ़े.' उन्होंने बताया कि कुल 384 मामलों में 259 मरकज़ वाले हैं. 182 से बढ़कर 259 हुए मरकज़ के मामले. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना अभी फैलना चालू नहीं हुआ है. बाहर से जो कोरोना लेकर आये वह सभी के प्रयास के चलते फैलने से रुका. यहां अब तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है. 1 मरकज़ वाले व्यक्ति की मौत पिछले 24 घंटे में हुई.
Apr 03, 2020 16:47 (IST)
NDTV IMPACT - NRI विशाल जैन जो लॉकडाउन की वजह से बेघर और भिखारियों के साथ रिलीफ कैंप में रहने को मजबूर थे. NDTV पर खबर दिखाए जाने के बाद एक एनजीओ ने बीएमसी से संपर्क कर उन्हें आश्रय देने का निवेदन दिया. अब बीएमसी ने अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ही अलग कमरे में रख दिया है.
Apr 03, 2020 16:24 (IST)
दिल्ली के मुंडका इलाके में बनाए गए क्वारनटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के 127 लोगों को रखा गया है. मुंडका थाने की पुलिस अब ड्रोन से सेंटर की सुरक्षा कर रही है. लोकनायक पुरम, बक्करवाला मुंडका के खाली पड़े फ्लैट को क्वारनटाइन सेंटर बनाया गया है. तबलीगी जमात में शामिल 127 लोग अलग-अलग राज्यों के हैं.
Apr 03, 2020 15:52 (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा, 'अंतत: केंद्र सरकार से PPE किट्स, N-95 मास्क और वेंटिलेटर्स की मांग करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया. हम जानते थे कि बिहार में इनकी भारी कमी है इसलिए निरंतर 20 दिनों से इसकी मांग कर रहे थे.‬ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार Video वायरल कर रहे थे.‬'
Apr 03, 2020 15:47 (IST)
कोरोना के टेस्ट फ्री करने को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
कोरोना के टेस्ट फ्री करने को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, अगले हफ्ते होगी सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की प्रति SG को देने को कहा. याचिका में सभी अस्पतालों में मुफ्त टेस्ट और इलाज की मांग की गई है. निजी लैब जांच के लिए 4500 रुपए ले रही हैं. याचिका में मांग की गई है कि टेस्ट को फ्री किया जाए, इसका कोई शुल्क न लिया जाए. सरकार के 4500 रुपये तक टेस्ट का शुल्क लेने के फ़ैसले को रद्द किया जाए. देश के हर जिले में कम से कम 100 या 50 वेंटिलेटर होने चाहिए. कितने नंम्बर बढ़े है कोरोना वायरस के इनकी संख्या बताई जानी चाहिए.
Apr 03, 2020 15:24 (IST)
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर एक-एक करोड़ रूपये जरूरतमंदों की मदद हेतु दें. मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, 'देश भर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें.'
Apr 03, 2020 14:30 (IST)
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल और GB पंत अस्पताल ने ओपीडी सेवाएं बंद की. हालांकि, emergency सेवाएं जारी रहेंगी. 

Apr 03, 2020 14:23 (IST)
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए ओडिशा सरकार ने शुक्रवार रात आठ बजे से 48 घंटे तक भुवनेश्वर और भद्रक के पूरी तरह बंद रहने की घोषाणा की है
Apr 03, 2020 14:18 (IST)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी की कोविड-19 के लिए की गयी जांच की शुक्रवार को पहली रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. हालांकि, दूसरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
Apr 03, 2020 14:18 (IST)
मध्य प्रदेश के आगर-मालवा और देवास जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका वाले नुकसानदेह कृत्यों में लिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
Apr 03, 2020 14:17 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 161 तक पहुंच गई है. वहीं काकीनाडा में शुक्रवार को एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन हो गयी.
Apr 03, 2020 12:21 (IST)
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले की एक महिला की चंडीगढ़ के अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत: अधिकारी
Apr 03, 2020 12:20 (IST)
कोरोना वायरस के मामलों की त्वरित पहचान करने के मद्देनजर कोविड-19 के संवेदनशील इलाकों या जहां से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहां के लोगों का 'एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट' किया जा सकता है.
Apr 03, 2020 12:19 (IST)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से लखनऊ, आगरा तथा रायबरेली के लिए धनराशि जारी करने की मंजूरी दी है. उन्होंने अपने एक माह का वेतन भत्तों सहित कोरोना पीडितों के उपचार व संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है.
Apr 03, 2020 12:19 (IST)
बिहार के भोजपुर जिले में एक कोरोना वायरस संदिग्ध की बृहस्पतिवार शाम मौत होने के बाद इस रोग से प्रदेश में अब तक मौत के दो मामले सामने आए हैं. इससे पहले मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.
Apr 03, 2020 11:48 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम शुक्रवार को टोंक शहर में सर्वे करेगी.
Apr 03, 2020 11:47 (IST)
मध्य प्रदेश के इंदौर एवं छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक आठ और नये मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ प्रदेश में अभी तक कुल 119 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.
Apr 03, 2020 11:47 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के सात नए मामले : कुल संख्या बढ़कर 95 हुई : अधिकारी 
Apr 03, 2020 11:47 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या आठ हुई: अधिकारी
Apr 03, 2020 11:47 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश को निराशाजनक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रतीकात्मक चीजे महत्वपूर्ण हैं लेकिन विशेषज्ञों एवं अर्थशास्त्रियों की विवेकपूर्ण सलाह को सुनना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
Apr 03, 2020 11:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को भारत की शीर्ष क्रिकेट हस्तियों से बात करेंगे जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान कप्तान विराट कोहली शामिल हैं.
Apr 03, 2020 11:22 (IST)
गोवा में कोविड-19 का एक और मामला सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई है.
Apr 03, 2020 11:21 (IST)
शिलांग के एक प्रतिष्ठित अस्पताल ने निर्णय लिया है कि वह दूसरे राज्यों के कोरोना वायरस के संक्रमण से इतर, केवल उन्हीं मरीजों को अपने अस्पताल में भर्ती करेगा जिनकी हालत नाजुक होगी.
Apr 03, 2020 10:45 (IST)
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 2,301 हो गई है, जिनमें से 2,088 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 156 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 336 नए मामले सामने आए हैं.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1000
आंध्र प्रदेश13211
अरुणाचल प्रदेश100
असम1600
बिहार2401
चंडीगढ़1800
छत्तीसगढ़920
दिल्ली21984
गोवा600
गुजरात8787
हरियाणा43210
हिमाचल प्रदेश611
जम्मू एवं कश्मीर7032
झारखंड200
कर्नाटक124103
केरल286272
लद्दाख1430
मध्य प्रदेश9906
महाराष्ट्र3354216
मणिपुर200
मिज़ोरम100
ओडिशा500
पुदुच्चेरी310
पंजाब4614
राजस्थान13330
तमिलनाडु30961
तेलंगाना10713
उत्तराखंड1020
उत्तर प्रदेश113142
पश्चिम बंगाल5333
भारत में कुल मामले2,30115756
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 3 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# शेष 18 मामले कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्यों को सौंपे जा रहे हैं...
Apr 03, 2020 10:05 (IST)
निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित इज्तिमा में हिस्सा लेकर लौटे तबलीगी जमात के 10 लोगों की खोजबीन कर यूपी के बांदा जिला प्रशासन ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कराया है.
Apr 03, 2020 09:42 (IST)
एडीबी ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर चार फीसदी रह सकती है.
Apr 03, 2020 09:41 (IST)
पिछले 24 घंटों में 14 नये मामलों की पुष्टि के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 89 पर पहुंच गयी है.
Apr 03, 2020 09:41 (IST)
मोमबत्तियां जलाते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें, अपने घरों में रहें : प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा.
Apr 03, 2020 09:40 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के नौ नये मरीज सामने आए हैं. इनमें से पांच मामले टोंक और दो बीकानेर में आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 140 हो गयी है.
Apr 03, 2020 09:15 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से जंग के दौरान देश के नाम वीडियो संदेश में कहा, "5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे घर की सभी रोशनी बंद करके नौ मिनट के लिए दरवाज़े या बाल्कनी पर आकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फोन की लाइट जलाएं..."
Apr 03, 2020 09:07 (IST)
कोरोनावायरस से जंग के दौरान देश के नाम वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने जिस प्रकार 22 मार्च, रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वह भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है... आज कई देश इसे दोहरा रहे हैं..."
Apr 03, 2020 09:07 (IST)
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है: पीएम मोदी 
Apr 03, 2020 09:07 (IST)
कोरोनावायरस से जंग के दौरान देश के नाम वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह लॉकडाउन का समय है, हम अपने-अपने घरों में हैं, लेकिन याद रखें, हम में से कोई भी अकेला नहीं है... 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है..."
Apr 03, 2020 09:03 (IST)
कोरोनावायरस के संकट के बीच देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी.
Apr 03, 2020 09:00 (IST)
कोरोनावायरस से जंग के बीच देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Apr 03, 2020 08:20 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोविड-19 की दूसरी जांच में भी संक्रमित नहीं पाए गए.
Apr 03, 2020 02:10 (IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख के पार, 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 
Apr 03, 2020 01:34 (IST)
यूपी के हापुड़ में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, थाईलैंड का रहने वाला है शख्स
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. पिलखुवा कोतवाली के हावल गांव में एक 71 वर्षीय मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. मरीज थाईलैंड का रहने वाला है. यह शख्स दिल्ली तबलीगी जमात से लौटा था . इसके बाद थाईलैंड के 8 साथियों संग यह हापुड़ की मस्जिद में रुका था.  प्रशासन ने 9 विदेशियों सहित 16 लोगों को मस्जिद से निकाला था. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने हावल गांव का 1 किलोमीटर एरिया सील कर दिया है. 

Apr 03, 2020 01:11 (IST)
भोपाल में चार जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिला, तीन विदेशी
भोपाल में जमातों में शामिल होने के लिए आए जमातियों की कोरोना वायरस (Corornavirus) संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए थे जिनमें से चार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं,  शेष सेम्पल निगेटिव आए हैं. जमातियों में से तीन विदेश के नागरिक हैं. एक व्यक्ति भुवनेश्वर उड़ीसा का है.