Coronavirus Cases in India : भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,504 नए COVID-19 केस, 214 की मौत

Coronavirus Cases Update in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक) 16,504 नए मामले सामने आए.

Coronavirus Cases in India : भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,504 नए COVID-19 केस, 214 की मौत

Coronavirus in India: देश में Covid-19 के एक्टिव केस 2.5 लाख से कम

नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Update in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 16,504 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए हैं. वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99,46,867 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 214 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है. 

Read Also: देशवासियों को जल्द मिलेगी COVID वैक्सीन, DCGI ने टीके को '110 फीसदी सुरक्षित' बताया

पिछले 24 घंटों में 19,557 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,46,867 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. 

आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 2.5 लाख से नीचे आ गई है, मौजूदा स्थिति में देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 2,43,953 है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Read Also:  डॉ हर्षवर्धन ने बताया किस तरह COVISHIELD को मिली मंजूरी COVAXIN से अलग है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन जनवरी तक कुल 17,56,35,761नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 7,35,978 नमूनों की जांच रविवार को की गई. 
 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत