Coronavirus Cases Update in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 16,504 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए हैं. वहीं देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 99,46,867 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 214 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है.
Read Also: देशवासियों को जल्द मिलेगी COVID वैक्सीन, DCGI ने टीके को '110 फीसदी सुरक्षित' बताया
पिछले 24 घंटों में 19,557 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 99,46,867 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.
आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या 2.5 लाख से नीचे आ गई है, मौजूदा स्थिति में देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 2,43,953 है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Read Also: डॉ हर्षवर्धन ने बताया किस तरह COVISHIELD को मिली मंजूरी COVAXIN से अलग है
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन जनवरी तक कुल 17,56,35,761नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 7,35,978 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं