भारत में कोविड-19 के मामले 50 लाख के पार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए.

भारत में कोविड-19 के मामले 50 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 39,26,096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

दस साल की बच्ची ने कोरोनावायरस और डेंगू दोनों को दी मात, डॉक्टरों ने ऐसे किया इलाज

मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 83,809 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,236 हो गई थी जबकि एक दिन में 1054 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 80,776 हो गई थी.

हालांकि रात तक पीटीआई की तालिका के मुताबिक भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 50,05,963 हो चुकी थी जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,989 पहुंच गया था. इस महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 39,26,096 हो गया है. यह तालिका राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है.

भारत में कोरोना वायरस के करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले : स्वास्थ्य मंत्री

दुनिया भर से कोविड-19 के आंकड़ों का संग्रह करने वाले अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे है, उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है. विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है जबकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद वह तीसरे स्थान पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,59,399 हो गई है, इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ दर 78.28 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है.

'...आप ट्रंप को ढोकला परोस रहे थे' : कोरोना के खिलाफ जंग के लिए PM मोदी की तारीफ पर डेरेक ओब्रायन का आया बयान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वस्थ होने वालों की अधिक संख्या के कारण ठीक हो चुके मरीजों और उपचाराधीन मरीजों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है. यह अंतर अब 22 लाख के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)