बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)में कोरोना संक्रमितों की तादाद 54 तक पंहुच गई है. रविवार को कोरोना के दिल्ली में 25 और त्रिपुरा में 12 और मामले सामने आये है. दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था ड्यूटी में जामा मस्जिद इलाके में तैनात 126 बटालियन के 25 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. इस कंपनी की तादाद 94 है. इसमें से नौ के नतीजे आये थे उसमें छह शनिवार को संक्रमित हुए थे. आज 80 जवानों के टेस्ट का नतीजा आया जिनमें से 25 पॉजिटिव पाए गए. पांच जवानों के कोरोना टेस्ट के नतीजे आने बाकी है.
इसके अलावा दिल्ली में आरकेपुरम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के मरीज भर्ती है. इनके संपर्क में आये तीन और जवानों के नतीजे पॉजिटिव आये हैं. त्रिपुरा में तैनात पहले दो और अब 12 और जवान भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. अपने 54 जवानों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद बीएसएफ और अलर्ट हो गई है. जवानों और अफसरों को हिदायत दी गई है कि वो कोरोना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं