विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2020

देश में कोरोना के मामले 94 लाख करीब, 24 घंटे में COVID-19 के 41810 नए केस

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंच गई है.

देश में कोरोना के मामले 94 लाख करीब, 24 घंटे में COVID-19 के 41810 नए केस
24 घंटे में कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
24 घंटे में कोरोना के 41,810 केस
24 घंटे में 42,298 मरीज हुए ठीक
देश में कोरोना के 4,53,956 एक्टिव केस
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.22 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 14.51 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 93 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,92,919 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 42,298 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 496 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 88,02,267 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,36,696 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 4.5 लाख है. इस समय देश में 4,53,956 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.25 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 28 नवंबर को 12,83,449 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड टेस्ट हुए, पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से नीचे आया

बताते चलें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन शहरों का दौरा किया था. सबसे पहले वह अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला के सेंटर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक के संयंत्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली. पीएम मोदी का अंतिम पड़ाव पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट था. सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने पीएम मोदी के दौरे के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री की कोरोना वैक्सीन संबंधी जानकारी को जान हैरान रह गए.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: