विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2021

"बिल्कुल दर्द नहीं हुआ": उद्योगपति रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 18.40 लाख खुराकें देने के साथ देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं.

"बिल्कुल दर्द नहीं हुआ": उद्योगपति रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
रतन टाटा ने कहा- मैंने कोरोना टीके की पहली खुराक ली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) का दूसरा चरण चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेता और जानी-मानी हस्तियां इस चरण में कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं. इस कड़ी में एक नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है रतन टाटा (Ratan Tata) का. देश के नामचीन उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. 

रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने कोरोना टीके की पहली खुराक आज ले ली है, जिसका मैं आभारी हूं. यह बहुत ही आसान था और इसमें दर्द भी नहीं होता है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी लोगों वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित और सुरक्षित किया जा सकेगा."  

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 18.40 लाख खुराकें देने के साथ देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं. शुक्रवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीके की अभी तक 2,80,05,817 खुराकें दी गयी हैं. इनमें से 72,84,406 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 72,15,815 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 41,76,446 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के 9,28,751 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी. 

READ ALSO: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरी मां ने ली कोरोना वैक्सीन, सभी से टीका लगवाने का आग्रह किया

इसके अलावा 71,69,695 वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 12,30,704 लोगों को पहली खुराक दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 56 वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 18,40,897 खुराकें दी गई. इनमें से 14,64,779 लोगों को पहली खुराक और 3,76,118 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: बड़े बुजुर्गों का टीकाकरण तो शुरू, बच्चों को कब वैक्सीन ?

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com