Delhi Corona updates: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक शख्स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई. दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. 24 घंटे में कोरोना से हुई एक मौत के साथ शहर में कुल मौत का आंकडा 25,041 तक पहुंच गया है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 573 हो गई है, इसमें से होम आइसोलेशन में 167 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 12वें दिन 0.04 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार आठवें दिन 98.21 फीसदी पर बनी हुई है.
VIDEO: नवजोत सिद्धू ने खास शॉट खेलकर किया पंजाब कांग्रेस में शीर्ष पर पहुंचने का ऐलान
24 घंटे में सामने आए 58 केसों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा 14,35,778 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 69 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कोरोना के रिकवर हुए मरीजों की संख्या 14,10,164 हो गई है. 24 घंटे में हुए 67,817 टेस्ट हुए जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,31,11,262 (RTPCR टेस्ट 43,216 एंटीजन 24,601) है.
दिल्ली के साथ साथ देश में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 483 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है.मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 3,04,68,079 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. भारत में एक्टिव केस 4,05,513 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.30 फीसद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं