केरल (Kerla) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 35013 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है . प्रदेश में 2.66 लाख से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 41 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 5,211 हो गयी है . प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,95,377 हो गयी है .मुख्यमंत्री पी विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में 15,505 लोगों का सफल इलाज हुआ है और इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 12,23,185 पर पहुंच गयी है.
बिहार में रिकॉर्ड 13,374 कोरोना के नए मामले सामने आए, एक्टिव केस एक लाख के करीब पहुंचे
प्रदेश में फिलहाल 2,66,646 संक्रमित उपचाराधीन हैं. दोपहर दो बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 1,38,190 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 25.34 फीसदी रहा. प्रदेश में अब तक 1,54,92,489 नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमित मामलों में से 97 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 275 दूसरे प्रदेशों से आये हैं .
दक्षिण के राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 39047 नए केस सामने आए हैं. राजधानी बेंगलुरू, कोविड-19 का एपिकसेंटर बन रहा है, अकेले बेंगलुरु में ही 22 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. बेंगलुरू शहर में अब तक 2,25, 964 कोरोना केस आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना के कुल केसों की संख्या 14.39 लाख पहुंच गई है.इससे पहले कर्नाटक में मंगलवार को 31 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए थे.राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों से कोरोना संक्रमण की 'चेन' को तोड़ने के लिए कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. राज्य में इस समय कोरोना के केसों पर नियंत्रण के लिए बुधवार से ही 14 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है.
बिहार में रिकॉर्ड 13,374 कोरोना के नए मामले सामने आए, एक्टिव केस एक लाख के करीब
उधर, भारत में भी कोरोना के नए मामलों की बढ़ रही संख्या चिंता का कारण बनती जा रही है. बुधवार को लगातार सातवां दिन रहा, जब COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा नए केस सामने आए. वैसे, यह लगातार 11वां दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोनावायररस संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं.
जानें युवा क्यों लगवाएं कोरोना वैक्सीन?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं