दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 148 केस, पिछले 9 माह में ये मामलों की सबसे कम संख्‍या

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में केवल 148 नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए हैं, पिछले 9 माह में यहां दर्ज हुए कोरोना केसों की यह सबसे कम संख्‍या है.

दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 148 केस, पिछले 9 माह में ये मामलों की सबसे कम संख्‍या

दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Delhi corona case Updates: देश की राजधानी दिल्‍ली को कोरोना के खिलाफ 'जंग' में लगातार सफलता मिल रही है. यहां कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में केवल 148 नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए हैं, पिछले 9 माह में यहां दर्ज हुए कोरोना केसों की यह सबसे कम संख्‍या है. इससे पहले, 30 अप्रैल 2020 को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 76 मामले सामने आए थे.दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.02% तक पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीज़ अब महज 0.26% रह गए हैं. डेथ रेट 1.70% हैजबकि पॉजिटिविटी रेट 0.31% है. 

कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीजों में वायरस के नए स्ट्रेन को भी निष्क्रिय करने की क्षमता

पिछले 24 घंटे के 148 नए मामलों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कुल कुल मामले की संख्‍या 6,34,072हो गई हैं, इसमें से 6,21,565 मरीज रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 190 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में हुई पांच मौतों को मिलकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कारण 10,813 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 1694 है. पिछले 24 घंटों में हुए 48450 हुए, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 1,04,00,218 हो चुके हैं.

सात और राज्य अगले सप्ताह से Covaxin टीका लगाएंगे: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 13,203 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10667736 हो गए हैं. जिनमें से 1,03,30,084 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,84,182 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.73 प्रतिशत है. 

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com