महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुल 36 जिलों में से सात जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने बताया कि इसी अवधि में 7,120 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 61,24,278 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 74,995 मरीज उपचाराधीन हैं.
Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने कहा- सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार हो रहा
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,17,905 नमूनों की जाचं की गई जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 4,89,62,106 नमूनों की जांच की जा चुकी है. आकड़ों की बात करें तो भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है. रिकवरी रेट की बात करें तो 97.37 प्रतिशत है. अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है. वहीं वैक्सीन की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं.
पिछले 24 घंटे में टीके की 3755115 डोज दी गई हैं.देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली अब लगभग उबर चुकी है. दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है.
मुंबई : कोरोना पाबंदियों में जल्द दी जाएंगी रियायतें, जानिए क्या होगा खुला और क्या बंद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं