विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 8 हजार से कम, रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार

Delhi में एक्टिव मरीज़ कुल मरीजों के मुकाबले में 1.27%  रह गए हैं, जो अब तक सबसे कम हैं. राजधानी में डेथ रेट 1.67% है.पॉजिटिविटी रेट 1.18% रह गया है, जो पहले 6-7 फीसदी तक पहुंच गया था.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 8 हजार से कम, रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार
दिल्ली में आप सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लाने का दावा किया है (फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों (Delhi Corona Virus) में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 1063 नए मामले मिले, जबकि 37 की मौत हुई. रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अब तक सबसे ज़्यादा स्तर 97.05% पर पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज (Active Cases) यानी अस्पताल या घर में इलाज पा रहे मरीजों की तादाद 8 हजार से कम रह गई है. आप सरकार का दावा है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पा लिया गया है.

एक्टिव मरीज़ कुल मरीजों के मुकाबले में 1.27%  रह गए हैं, जो अब तक सबसे कम हैं. राजधानी में डेथ रेट 1.67% है.पॉजिटिविटी रेट 1.18% रह गया है, जो पहले 6-7 फीसदी तक पहुंच गया था. पॉजिटिविटी रेट कुल जांच के मुकाबले पॉजिटिव पाए गए नमूनों का अनुपात है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1063 नए मामले मिले हैं. जबकि अब तक कुल 6,20,681 संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1120 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अब तक कुल 6,02,388 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 मरीजों की मौत हुई. इससे राजधानी में कोविड-19 के कारण कुल मौतों की तादाद 10,384 तक पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 7909 रह गए हैं. पिछले 24 घंटों में 89,920 टेस्ट हुए हैं. राज्य में कुल जांच का आंकड़ा 81,22,974 तक पहुंच गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com