विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

यूपी में नए साल के जश्न को निशाना बना सकते हैं आतंकी, आईबी ने जारी किया अलर्ट

यूपी में नए साल के जश्न को निशाना बना सकते हैं आतंकी, आईबी ने जारी किया अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल में आतंकवादी विस्फोटों की आशंका के मद्देनजर सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आईबी ने उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों और कई बड़े स्टेशनों पर आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

खुफिया ब्यूरो (आईबी) की तरफ से स्टेशनों, ट्रेनों और धार्मिक स्थलों पर खास सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के एनसीआर और उससे सटे बड़े महानगरों में आतंकी गतिविधियों को लेकर आईबी ने अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी जगमोहन यादव ने प्रदेशभर के आईजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस कप्तानों को जनपदों में सुरक्षा पुख्ता किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर समेत कई जनपदों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ भी रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों के एसी कोच और जनरल डिब्बों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों के साथ चेकिंग की जा रही है।

डीजीपी मुख्यालय के एक अफसर ने बताया कि मेरठ में आईएसआई एजेंट एजाज की गिरफ्तारी के बाद से कई महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को लगे हैं। इसके बाद से एटीएस और एसटीएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

वहीं जनपदों को पूर्व ही भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे-बस स्टेशनों, मॉल, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के ढाबा, होटल व रेस्टोरेंट में लगातार चेकिंग के निर्देश दिये गए है। नए वर्ष में होटल में आने वाले लोगों पर निगरानी रखने और उनके बारे में विस्तृत ब्योरा होटल संचालकों को रखने के लिए कहा गया है।

डीजीपी के निर्देश के बाद प्रदेश भर के जनपदों में होटल व ढाबा संचालकों के साथ पुलिस कप्तानों ने बैठक कर निर्देश दिया है कि किसी प्रकार के संदिग्ध दिखायी देने पर पुलिस की मदद ली जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, आईबी, आतंकी हमला, नव वर्ष, नए साल का जश्न, Uttar Pradesh, IB, IB Alert, New Year, Terror Threat, New Year Celebration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com