विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता बलराम जाखड़ का निधन, पीएम ने जताया शोक

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता बलराम जाखड़ का निधन, पीएम ने जताया शोक
नई दिल्ली: कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलराम जाखड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "बलराम जाखड़ जी एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया... मैं उनके निधन से दु:खी हूं... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे..."

बलराम जाखड़ वर्ष 1980 से 1989 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे और इस दौरान उन्होंने संसद संग्रहालय की स्थापना में भी योगदान दिया।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कैबिनेट में कृषिमंत्री के तौर पर भी सेवाएं दीं। बलराम जाखड़ 30 जून, 2004 से 30 मई, 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलराम जाखड़, कांग्रेस नेता, बलराम जाखड़ का निधन, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का ट्वीट, Balram Jakhar, Congress Leader, Balram Jakhar Dies, Narendra Modi, Narendra Modi Tweets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com