बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की पहली बरसी के मौके पर कांग्रेस ने जांच एजेंसी CBI से कुछ सवाल पूछे हैं साथ ही केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करके केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछा कि कब सीबीआई इस मामले के अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सावंत ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को एक साल पूरा हो गया है. सीबीआई की जांच शुरू हुए 310 दिन हो चुके हैं और 250 पहले एम्स के पैनल ने इसे हत्या मानने से इनकार कर दिया था, आखिर सीबीआई अपने अंतिम नतीजे पर कब पहुंचेगी. उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि सीबीआई इस पर पर्दा डाले हुए हैं. क्या वह अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव में है.
It's bn yr today since unfortunate death of Sushant Singh Rajput, 310 days since CBI started investigation & 250 days since AIIMS panel ruled out murder. When will CBI declare final conclusion? Why CBI has kept lid on it? CBI is under immense pressure from its political bosses
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) June 14, 2021
Read Also: सुशांत सिंह राजपूत के पिता को झटका, हाईकोर्ट ने SSR पर बनी फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार
सावंत के अनुसार, इसी तरह एंटीलिया घटना की साजिश रची गई थी, वजे समेत उन अधिकारियों के द्वारा जो मुंबई के पुलिस कमिश्नर दफ्तर में कार्यरत थे. क्या कारण है कि जांच एजेंसी NIA अब तक मास्टरमाइंड को नहीं पकड़ पाई है? क्या ये किसी डील का हिस्सा है? उन्होंने पूछा कि क्यों अब तक परबवीर सिंह से पूछताछ नहीं हुई है. क्यों NIA ने कोर्ट से और समय मांगा है लेकिन इस समय में कुछ किया नहीं.
Read Also: एंटीलिया मामला: मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एंटीलिया मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही परमबीर के निराधार आरोपों को वहां मौजूद सबूतों से ज्यादा तवज्जों दी जा रही है. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार, महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को बदनाम करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. बकौल सावंत, ये एजेंसियां स्वतंत्र नहीं रह गई हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह की मौत से लेकर मुकेश अंबानी निवास एंटीलिया के पास मिले संदिग्ध विस्फोटकों तक केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच सियासी संग्राम जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं