विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

तेलंगाना मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है कांग्रेस : बीजेपी

हैदराबाद: बीजेपी की राज्य इकाई ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है और मामले पर ढीला-ढाला रवैया अपनाकर आंध्रप्रदेश के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

राज्य इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का रुख क्या है? किस आधार पर आपकी पार्टी के विधायक और सांसद आंदोलन कर रहे हैं? वे लोगों को उकसाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं? कांग्रेस और केंद्र सरकार दिशाहीन है। वे दोनों क्षेत्रों के लोगों को उकसाकर केवल राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका एकमात्र एजेंडा दोनों क्षेत्रों में लोकसभा की सीट जीतना है ताकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकें। कांग्रेस को आंध्रप्रदेश के लोगों की चिंता नहीं है।’’ रेड्डी ने तेलंगाना और गैर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं द्वारा क्रमश: अलग राज्य एवं एकीकृत आंध्रप्रदेश की मांग पर आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना मुद्दे का समाधान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया जा सकता है।

उन्होंने मांग की कि हाल में कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण फसलों को हुई क्षति का आंध्रप्रदेश सरकार आकलन कराए और वैकल्पिक फसल के लिए किसानों को मुफ्त में बीज मुहैया कराए।

उन्होंने मांग की, ‘‘किसानों को प्रति एकड़ 50 किलो यूरिया और पोटाश मुफ्त में दिया जाना चाहिए। सरकार को उन किसानों को एक महीने के अंदर दस हजार रुपये देने चाहिए जिनके फसलों की क्षति हुई है। घर क्षतिग्रस्त होने के लिए भी मुआवजे दिए जाने चाहिए। तटीय जिले के गांवों में प्रति वर्ष बाढ़ के कारण विस्थापित होने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पक्का घर मुहैया कराया जाना चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना राज्य मुद्दा, कांग्रेस की बैठक, कांग्रेस कोर कमेटी, बीजेपी, भाजपा, BJP, Telangana State Issue, Congress Meeting, Congress Core Committee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com