विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

मोदी सरकार ने भूमि विधेयक में कॉरपोरेट समर्थक बदलाव किया : कांग्रेस

मोदी सरकार ने भूमि विधेयक में कॉरपोरेट समर्थक बदलाव किया : कांग्रेस
अजय माकन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र पर संप्रग शासन वाले 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में कॉरपोरेट समर्थक संशोधन करने का आरोप लगाया।

केंद्र के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में ‘किसानों की जीत’ का जश्न मनाने के लिए 20 सितंबर को किसान सम्मान रैली की तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक में नेताओं ने केंद्र के फैसले के खिलाफ संघर्ष करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना की।

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने उपस्थित लोगों से कहा, संप्रग सरकार ने 2013 के कानून को पारित किया था, जो किसानों के हित में था, लेकिन मोदी सरकार ने इसमें संशोधन करने की कोशिश की, क्योंकि वह किसानों के हित की कीमत पर कुछ उद्योगपतियों की मदद करने को इच्छुक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी सरकार, भूमि विधेयक, कांग्रेस, अजय माकन, Modi Government, Congress, Ajay Maken
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com